IIT से पढ़े अहमद मुर्तजा अब्बासी की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ जो उसने गोरखनाथ मठ पर किया हमला?

गोरखनाथ मठ पर तैनात पीएसी के जवानों पर चाकू से हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी का कॅरियर काफी अच्छा था. वह दो नामी समूहों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार पेट्रोकेमिकल्स में काम कर चुका था. हाल ही में उसने बतौर ऐप डेवलपर काम करना शुरू किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 3:03 PM
an image

Gorakhpur News: 2015 में आईआईटी जैसे संस्थान से स्नातक होने वाला एक शख्स आतंकी जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद पूरे देश में चर्चा में आ गया है. गोरखनाथ मठ पर तैनात पीएसी के जवानों पर चाकू से हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी का कॅरियर काफी अच्छा था. वह दो नामी समूहों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार पेट्रोकेमिकल्स में काम कर चुका था. हाल ही में उसने बतौर ऐप डेवलपर काम करना शुरू किया था.

जीवन के हर पल को रहे खंगाल

बता दें कि यह जिंदगी है आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी की. उसी अब्बासी की जिसने रविवार रात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था. घटना के एक वीडियो में आरोपी सुरक्षाकर्मियों का उसे दराती से पीछा करता देखा गया है. उस समय वह ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाकर मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था. अब्बासी अब हिरासत में है. उसके बीते जीवन के हर पल को खंगाला जा रहा है. जांच अधिकारी इसे आतंकी वारदात करार दे रहे हैं. इससे उलट मुर्तजा के पिता उसे बचपन से दिमागी रूप से बीमार बता रहे हैं.

Also Read: Gorakhnath Temple Attack: मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के पिता ने बेटे को लेकर किया बड़ा खुलासा
कई दिनों से रहने लगा था अकेला

गोरखपुर की सिविल लाइंस निवासी मुर्तजा अब्बासी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ स्नातक किया है. अब्बासी के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह बचपन से मानसिक बीमारी से जूझ रहा है. उसका साल 2017 से इलाज करवाया जा रहा है. इसी वजह से उसकी पत्नी के साथ उसका अलगाव हो गया था. वर्तमान में वो मुंबई में रह रहा था. हालांकि, उन्होंने कुछ समय पहले नेपाल के लुंबिनी की यात्रा भी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने खुद को आइसोलेट कर लिया था और दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना बंद कर दिया था.

क्या कहा अब्बासी के पिता ने?

अब्बासी के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों के कानूनी सलाहकार रह चुके हैं जबकि उनके चाचा गोरखपुर के नामी डॉक्टर और अब्बासी अस्पताल के मालिक हैं. अब्बास के पिता का कहना है, ‘मेरे बेटे ने जो किया है वह सही नहीं है. सरकार को उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए क्योंकि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.’ अब्बासी की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस ने उसके पास से फ्लाइट टिकट, बैंक एटीएम कार्ड, एक मैकबुक और कई उर्दू ग्रंथ बरामद किए हैं. उसके करीबियों पर छापा मारा जा रहा है.

Exit mobile version