Aligarh News: नवरात्र में क्या करें, क्या न करें? किससे हवन करने पर क्या मिलता है फल? जानें सबकुछ

ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदयरंजन शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि प्रथम नवरात्र से लेकर समाप्ति तक कुछ कार्य करने जरूरी होते हैं, जिनके करने से नवरात्र का पूर्ण फल प्राप्त होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 7:28 PM

Aligarh Navratri News: नवरात्र शुरू होते ही सभी के दिमाग में कुछ सवाल रहते हैं कि धार्मिक विधिविधान के अनुसार नवरात्र में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? यदि ऐसे ही सवालों का आप भी जवाब तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है.

नवरात्र में क्या करें

ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदयरंजन शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि प्रथम नवरात्र से लेकर समाप्ति तक कुछ कार्य करने जरूरी होते हैं, जिनके करने से नवरात्र का पूर्ण फल प्राप्त होता है.

  • लाल रंग माँ को सर्वोपरी है. इसलिए मां को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के वस्तुओं जैसे की मां का वस्त्र, आसन, फूल लाल रंग के हों.

  • सुबह और शाम दीपक प्रज्जवलित कर आरती और भजन करें. मां का पाठ, सप्तसती और दुर्गा चालीसा पढ़ें.

  • ब्रह्मचर्य का पालन करें.

  • लहसुनप्याज का उपयोग वर्जित करें.

  • सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक उपयोग में लायें.

  • साफसफाई का विशेष ध्यान रखें.

  • व्रत रखने वाले को जमीन पर सोना चाहिए.

  • नवरात्र के अन्तिम दिन कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर भोजन अवश्य कराएं.

  • व्रतधारी को क्रोध, मोह, लोभ आदि दुष्प्रवृत्तियों का त्याग करना चाहिए.

  • नवरात्रे के आखिरी दिन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से माँ की विदाई यानि विसर्जन कर दें.

Also Read: Health News: नवरात्र और रमजान के पाक माह में इन बातों का रखें ख्याल, आस्था के साथ सेहत पर ऐसे दें ध्यान
नवरात्र में क्या न करें

नवरात्र के शुरू होने से आखिरी नवरात्र तक कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जो धार्मिक रूप से वर्जित होते हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए.

  • दाढ़ीमूंछ, बाल नहीं कटवाने चाहिए.

  • अखंड ज्योति जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए.

  • पूजा के दौरान किसी भी तरह के बेल्ट, चप्पलजूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए.

  • काला रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए.

  • मांस, मछली, शराब, गुटखा और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए.

  • किसी का दिल दुखाना , झूठ बोलने से बचें.

  • नौ दिन तक व्रत रखने वाले को मुर्दा के शव के पास नहीं जाना चाहिए.

  • शारीरक संबध बनाने से बचें.

  • दिन में कतई न सोयें.

किससे हवन करने से क्या फल मिलता है

नवरात्र के दौरान हवन करने के लिए अलगअलग सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है जिसका अलगअलग फल प्राप्त होता है.

  • जायफल से हवन करने पर कीर्ति मिलती है.

  • किशमिश से कार्य की सिद्धि होती है.

  • आंवले से सुख मिलता है.

  • केले से आभूषण और पुत्र की प्राप्ति होती है.

  • गेहूं से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

  • खीर से परिवारवृद्धि होती है.

  • चंपा के पुष्पों से धन और सुख की प्राप्ति होती है.

  • कमल से राज सम्मान मिलता है.

  • खांड, घी, नारियल, शहद, जौ, तिल तथा फलों से मनवांछित वस्तु की प्राप्ति होती है.

Also Read: अयोध्या मामलाः अलीगढ युनिवर्सिटी के पूर्व VC जमीरउद्दीन बोले-पक्ष में फैसला आए तो भी मुस्लिम हिंदुओं को दे दें जमीन

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version