UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा के बारे में किसी बच्चे से पूछो, महिला से पूछो या किसी ऐसे व्यक्ति से पूछो जिसे किसी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है, कोई भी उसे सराफत वाला दल नहीं बोल सकता. सपा का मतलब भय, दंगा, गुंडागर्दी, अराजकता, लूटपाट, किसी भी सज्जन एवं संभ्रांत व्यक्ति की प्रॉपर्टी व मकान पर कब्जा करना है. ये बीजेपी की सरकार में नहीं हो सकता.
‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश’ यह भाजपा का संस्कार है. यह खानदानी व परिवार की पार्टी नहीं है. यहां पद नहीं, व्यक्ति का कार्य महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह बात गुजरात और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदलने और खुद के पीएम मोदी के द्वारा तारीफ करने को लेकर कहा.
जब सीएम योगी से कहा गया कि 35 साल से उत्तर प्रदेश में कोई भी मुख्यमंत्री दोबारा चुनकर नहीं आया, इस पर उन्होंने कहा कि मैं आऊंगा न. हम लोग रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही आए हैं. वहीं, जब सीएम योगी से सीटों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा जो ट्रेड चल रहा है न, आप मुझसे नोट करवा लीजिए बीजेपी 350 से कम सीटें लेकर नहीं आने वाली है.
Also Read: UP Election 2022 से पहले सीएम योगी का बड़ा फैसला, किसानों पर दर्ज 868 मुकदमों को लिया जाएगा वापस
सीएम योगी ने कहा कि हम विकास और राष्ट्रवाद दोनों को लेकर चलेंगे. उत्तर प्रदेश में विगत साढ़े 4 वर्षों में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, उनके साथ कांग्रेस, सपा व बसपा अपने कार्यों की तुलना कर लें.
Also Read: UP चुनाव बाद क्या होगा योगी का भविष्य? येदियुरप्पा की कुर्सी जाने की भविष्यवाणी कर चुके ज्योतिषी ने कही यह बात
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अखिलेश यादव अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं, उससे उनकी बौखलाहट स्पष्ट झलक रही है. यूपी की जनता राजनीतिक दृष्टि से बहुत सूझ-बूझ वाली है, वो जानती है कि कहां पर, किसको, क्या जवाब देना है. उनको कोई बहला-फुसला नहीं सकता है.
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड को शोषण का अड्डा बना दिया था. वहां की प्राकृतिक संपदा का दोहन होता था, परंतु विकास नहीं होता था. वर्तमान में सरकार ने बुंदेलखंड को एक्सप्रेस-वे एवं एयरपोर्ट दिया है. विपक्ष के एजेंडे में अगर कभी विकास होता, तो वह प्रदेश में दिखता. 1947-2017 तक 7 दशकों में केवल दो एक्सप्रेस वे बने थे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के लिए हमने कहीं बुलडोजर नहीं चलाया है. जिन्होंने गरीबों का उत्पीड़न किया था, सामान्य नागरिकों को खूब रौंदा था, उनके संपत्ति पर कब्जा किया था, उस अवैध व अनैतिक कमाई पर ही सरकार का बुलडोजर चला है और चलता रहेगा. सपा की सहानुभूति जनता के साथ नहीं, गुंडों-माफियाओं के साथ है.
Also Read: UP News: अगर कोई नौकरी नीलाम करने का प्रयास करेगा तो उसके घर को नीलाम करा दिया जाएगा, विपक्ष पर गरजे सीएम योगी
अखिलेश यादव के एम-वाई फॉर्मूले को महिला और युवा से जोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश जी से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने तीन तलाक का विरोध क्यों नहीं किया? तीन तलाक के मुद्दे पर उनका मौन क्या महिला समर्थन है? तालिबान का समर्थन जो कर रहे हैं, उन्होंने अपने सांसद को निकाला क्यों नहीं?
राहुल गांधी वैष्णो देवी का दर्शन करने गए थे. वहां से लौटने पर उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के काम से दुर्गा मां की शक्तियां कम हो रही है, इस बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम योगी ने कहा कि वे आदिशक्ति और देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं. कुछ लोग जिंदगी भर पप्पू और बबुआ ही रह जाते हैं.
Also Read: सीएम योगी की चुनावी सौगात? 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा सेक्टर 71 अंडरपास, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
सीएम योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा सत्ता द्वारा प्रायोजित था. अपने निकम्मेपन व नाकामयाबियों को छिपाने के लिए पिछली सरकार द्वारा निर्दोष लोगों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए थे, उन्हें वापस होना ही था. बहुत पहले यह हो जाना चाहिए था.
Posted by : Achyut Kumar