Loading election data...

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, जानें लखनऊ में कहां होगा पतंगबाजी का आयोजन

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का आयोजन शनिवार को लखनऊ के छोटा इमामबाड़े के पास होगा. वहीं दूसरी ओर लखनऊ के बाजारों में पर्व से पहले की रौनक साफ नजर आने लगी है. कड़ाके की ठंड में भी लोग खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं.

By Sohit Kumar | January 13, 2023 11:06 AM

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आ चुका है, लेकिन लोग कन्फ्यूजन में हैं कि त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा या 15 जनवरी को? ऐसे में आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. यहां आपको पर्व की डेट को लेकर विस्तार से जानकारी मिलेगी, लेकिन ये एक दम स्पष्ट है कि मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का आयोजन शनिवार को लखनऊ के छोटा इमामबाड़े के पास होगा.

छोटा इमामबाड़ा के पास होगा पतंगबाजी का आयोजन

राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर छोटा इमामबाड़ा के पास पतंगबाजी का आयोजन किया जाएगा. पतंगबाजी के लिए आयोजन स्थल पर साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है. नगर निगम जोन-6 के जोनल अधिकारी यमुना धर चौहान ने बताया कि, मकर संक्रांति पर पतंग बाज सुबह 11 बजे से घंटाघर से पैच काटने के लिए एकत्र होंगे. पतंगबाजी के साथ यहां नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा.

कब है मकर संक्रांति?

दरअसल, इस बार लोग पर्व की तैयारियों को लेकर बाजारों में खरीददारी तो खूब कर रहे हैं, लेकिन पर्व किस दिन मनाया जाएगा ये बात उन्हें काफी कन्फ्यूज कर रही हैं. वैसे तो हर साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही मनायी जाती है, लेकिन पंडित जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि हिंदू पंचांग में सूर्य देव 14 जनवरी 2023 की रात 8 बजकर 21 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, और उदय 15 जनवरी को उदय होंगे. ऐसे में इस साल 15 जनवरी 2023 को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.

Also Read: Makar Sankranti Date: मकर संक्रांति 14 या 15 को ? सही तारीख, शुभ मुहूर्त, स्नान-दान का समय, महत्व
मकर संक्रांति 2023 का शुभ मुहूर्त

इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी दिन रविवार को पड़ रहा है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक पुण्यकाल रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में स्नान, दान-धर्म के कार्य बहुत ही लाभकारी साबित होते हैं. इसके साथ ही 15 जनवरी के दिन दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा, जबकि दोपहर 02 बजकर 16 मिनट से लेकर दोपहर दो बजकर 58 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा.

Next Article

Exit mobile version