UP: सफेद गिद्ध के बाद अब कानपुर में मिला दुर्लभ प्रजाति का सफेद रंग का उल्लू, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
Kanpur News: कानपुर में सफेद गिद्ध के बाद अब सफेद उल्लू मिला है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. नवीन मार्केट में सफेद उल्लू देखने को मिला है. यह उल्लू कहा से आया, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने उल्लू को पकड़कर अपने साथ ले गई.
Kanpur News: कानपुर में सफेद गिद्ध के बाद अब सफेद उल्लू मिला है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. कानपुर के नवीन मार्केट में सफेद उल्लू देखने को मिला है. यह उल्लू कहा से आया, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. फिलहाल उल्लू मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई, तो देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उल्लू को पकड़कर अपने साथ ले गई.
उल्लू को चिड़ियाघर ले गई टीम
वन अधिकारी लल्लू सिंह का कहना है कि उल्लू को पकड़ लिया है. इसे संरक्षित पक्षी माना जाता है. इसे हम कानपुर चिड़ियाघर को सौपेंगे. उल्लू कहा से आया है इसका हम लोग पता लगा रहे हैं. वहीं दुकानदार छोटू का कहना है कि जब हमने सुबह दुकान खोली तो खिड़की पर चुपचाप उल्लू बैठा था. हमें नहीं पता की यह कहा से आया है, लेकिन जब लोगों को पता चला कि मेरी दुकान में सफेद उल्लू बैठा है तो उसे देखने के लिए भीड़ लग गई.
Also Read: Kanpur News : कानपूर में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध बना चर्चा का विषय
कुछ दिन पहले कानपुर में मिला था सफेद गिद्ध
बता दें कि चार दिन पहले बजरिया बड़ी ईदगाह कब्रिस्तान पर सफेद गिद्ध मिला था. जिससे लोगों ने पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया था. यह गिद्ध 13000 किमी की ऊँचाई पर उड़ता है. यह सफेद हिमालयन गिद्ध था. कब्रिस्तान में सफेद गिद्ध का जोड़ा के दिनों से डेरा डाले हुए था. वन विभाग की टीम इसे चिड़ियाघर ले गई.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी