बरेली के नए IG रेंज ने माफिया अतीक अहमद की अवैध सल्तनत को किया था ध्वस्त, जानिए कौन हैं IPS डॉ राकेश सिंह

Bareilly IG Dr Rakesh Singh: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले सोमवार देर रात 16 आईपीएस के ट्रांसफर हुए हैं. इसमें बरेली के आईजी रेंज एवं 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा को प्रयागराज का पुलिस आयुक्त बनाया गया है. और यहां के आईजी डॉ. राकेश सिंह को बरेली का पुलिस कमिश्नर बनाया गया.

By Shweta Pandey | November 29, 2022 11:58 AM
an image

Bareilly IG Dr Rakesh Singh: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले सोमवार देर रात 16 आईपीएस के ट्रांसफर हुए हैं. इसमें बरेली के आईजी रेंज एवं 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा को प्रयागराज (इलाहाबाद) का पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) बनाया गया है. उनकी बरेली आईजी रेंज के पद पर 25 मार्च 2021 को तैनाती हुई थी. प्रयागराज में चार दिन पूर्व ही पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई है. यहां के आईजी डॉ.राकेश सिंह को बरेली रेंज का आइजी बनाकर भेजा गया हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं IPS डॉ. राकेश सिंह

कौन हैं IPS डॉ. राकेश सिंह

यूपी के जौनपुर जनपद निवासी डॉ.राकेश सिंह 2003 के तेज तर्रार आईपीएस अफसर हैं. उनके सर्विस रिकार्ड के मुताबिक फिलॉसफी में एमए किया है. उनको करीब 14 महीने पहले 21 अक्टूबर को IG प्रयागराज बनाकर भेजा गया था. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की 21 दिसंबर 2021 को आयोजित रैली सकुशल संपन्न कराई. यह रैली पीएम ने महिला सशक्तिकरण को धार देने को की थी. IPS डॉ. राकेश सिंह ने माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त किया. इसके साथ ही प्रयागराज में कई कार्य सराहनीय रहे हैं.

राष्ट्रपति पदक से हो चुके हैं सम्मानित

बरेली रेंज के नए आईजी डॉ.राकेश सिंह को राष्ट्रपति पदक मिल चुका हैं.  आइजी प्रयागराज रेंज के पीआरओ कुमार शंकरम ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है.इससे पहले डीजीपी प्रशंसा पत्र भी मिला था. तेज तर्रार छवि के IPS  हैं.पीड़ित की समस्या को गंभीरता से सुनकर न्याय दिलाते हैं. नए आईजी रेंज के बुधवार को बरेली आकर चार्ज लेने की संभावना है.

यहां रही हैं पोस्टिंग

नए बरेली आईजी रें ज डॉ.राकेश सिंह यूपी के उन्नाव, कन्नौज, इटावा, फिरोजाबाद और गोंडा आदि जिलों में एसएसपी रह चुके हैं.उनकी कार्यशैली की हर जिले में तारीफ है.

अतीक के बेटे को कराया था गिरफ्तार

गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद अली उर्फ अली अहमद ने एक बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.इस मामले फरार अली अहमद पर को गिरफ्तार कराया था.आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था.

प्रयागराज को जलने से बचाया

संगम नगरी प्रयागराज में 10 जून (शुक्रवार) को जुमे की नमाज के बाद हिंसा और बवाल हुआ था.आइजी रेंज डॉ.राकेश सिंह ने कुशल नेतृत्व से हिंसा को शांत कराया था.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद,  बरेली

Exit mobile version