आखिर क्यों गिराए जा रहे हैं, 32 मंजिला सुपरटेक Twin Tower

Noida News : नोएडा में बनी बड़ी बड़ी इमारतों में से एक Twin Tower भी है. जिसको को पिछले कुछ समय से गिराने की बात चल रही है. सुपरटेक Twin Tower नोएडा के सेक्टर 93-A मे स्थित है. कोर्ट के आदेश के बाद इस इमारत को 28 अगस्त को गिराया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 5:00 PM

एक धामाका और 12 सेकेंड में मबले में बदल जाएगा 32 मंजिला Twin Tower l Prabhat Khabar UP

Lucknow News: सुपरटेक Twin Tower नोएडा के सेक्टर 93-A स्थित एमराल्ड कोर्ट में बने टावरों में से एक है. इस टावर का निर्माण 2009 शुरू किया गया था. न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अवासीय भवन के निर्माण के लिए इस जमीन का आवंटन किया गया था. कुल 16 टावरों और 1 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माणके लिए मंजूरी दी गई थी. लेकिन टावर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि यह निर्माण सभी शर्तों का पालन करके नहीं बनाया गया है. न्यूनतम दूरी जैसी कईं शर्तों का उल्लंघन करने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने इस टावर को अवैध बताया. यही कारण है कि अब इस टावर को गिराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version