Bareilly News: पति से मामूली कहासुनी पर पत्नी ने मौत को लगाया गले, फांसी पर लटका मिला महिला शव

बरेली में पति से मामूली विवाद पर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके साथ ही शहर में एक युवा साधु ने भी जान दे दी है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम भेज दिया है. फिलहाल, दोनों ही मामलों की जांच जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2022 2:26 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पति से कहासुनी पर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके साथ ही युवा साधु ने भी जान दे दी है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम भेज दिया है. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.

पहले पति को छोड़कर की थी सुनील से शादी

दरअसल, बरेली जनपद के भमोरा थाने के बल्लिया गांव निवासी ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार की पत्नी इंद्रबती (40 वर्ष) का शव उसके घर के पास स्थित पुराने मकान में छत के कुंडे से बंधे दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के पति सुनील ने बताया कि इंद्रबती का पहला विवाह शीशगढ़ थाने के जिया नगला गांव निवासी राजेंद्र से हुआ था, लेकिन लगभग 13 वर्ष पूर्व उसकी जान पहचान इंद्रवती से हो गई.

कहासुनी के बाद लगाई फांसी

इसके बाद इंद्रावती राजेंद्र को छोड़कर उसके साथ आ गई. वह पत्नी की तरह रहने लगी. वह दो बच्चों की मां थी. सुनील का इंद्रावती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सुनील बरेली शहर आ गया. उसके जाने के बाद किसी समय इंद्रावती ने पुराने मकान में जाकर फांसी लगा ली. सुनील शाम को जब घर वापस लौटा, तो उसे पता चला कि इंद्रबती ने फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी उसने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इधर, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में स्थित एक मढ़ी पर लगभग एक महीने से रह रहे साधु का शव मढ़ी के कमरे के छज्जे से बंधे गमछे के सहारे फांसी पर लटका मिला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा लगभग एक माह पूर्व मढ़ी पर रहने आए थे. उनका नाम किसी को पता नहीं था, लोग उन्हें बाबा जी कहकर पुकारते थे.

वह पैरों से काफी कमजोर थे. बिना सहारे के अकेले नहीं चल पाते थे. स्थानीय लोगों ने लगभग चार बजे उनके शव को छज्जे से बंधे गमछे के सहारे फांसी पर लटके देखा.इसकी जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इसके साथ हीजांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version