13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vintage Car Rally: लखनऊ की सड़कों पर दौड़ी इठलाती विंटेज कारें, देखने को लालायित दिखे लोग Video

Lucknow Vintage Car Rally: यूं तो आप लोगों ने बहुत सी लग्जरी कारें देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको रूबरू कराएंगे गुजरे हुए जमाने की उन विंटेज कारों से जो आज भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं. जब भी राजा महाराजा के दौर की विंटेज कारों की रैली निकलती है. Video

Lucknow Vintage Car Rally: यूं तो आप लोगों ने बहुत सी लग्जरी कारें देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको रूबरू कराएंगे गुजरे हुए जमाने की उन विंटेज कारों से जो आज भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं. जब भी राजा महाराजा के दौर की विंटेज कारों की रैली निकलती है तो यह कारें सड़कों पर इठलाती हुई निकलती हैं, जिसे लोग टकटकी लगाए देखते ही रह जाते हैं. इन विंटेज कारों को आप कई बार बॉलीवुड की फिल्मों में भी देख सकते हैं. जबकि जब इन विंटेज कारों की देखरेख का पूरा जिम्मा लखनऊ के विंटेज कार क्लब के पास है, जो 22 सालों से इनकी मरम्मत करके इनको पहले जैसा नया बनाए रखता है. समय समय पर इस तरह के आयोजन कर लोगों को इन पुरानी धरोहरों को से रूबरू कराया जाता है. कोविड़ के चलते पिछले तीन सालों से विंटेज कार रैली का आयोजन नहीं हो सका था. तीन साल बाद आयोजित विंटेज कार रैली में भाग लेने वाले लोगों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखी. Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें