20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banda Crime: चार बच्चों की मां ने ऐसे रची खौफनाक साजिश, एक प्रेमी के साथ मिलकर किया दूसरे का कत्ल, गिरफ्तार

अर्जुन का गांव की महिला बिटोला से प्रेम प्रसंग था. बिटोला का गांव के ही मुन्ना पांडेय से भी संबंध था. अर्जुन ने महिला के पति लाला यादव को रुपये उधार दिए थे, अब वह अपने रुपये वापस मांग रहा था, इससे महिला नाराज हो गई और दूसरे प्रेमी के सा​थ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया

Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे प्रेमी की प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी महिला के चार बच्चे हैं, इनमें दो बेटे व दो बेटियां हैं.

मवेशीबाड़े में सो रहा था युवक

बांदा जिले के गिरवां थानाक्षेत्र के दुर्गापुर गांव के रहने वाले अर्जुन (20) रविवार रात घर से 100 मीटर दूर मवेशीबाड़े में सो रहा था. देर रात उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. सोमवार को पिता और बड़े भाई भैरमदीन मवेशीबाड़ा पहुंचे तो वहां अर्जुन का खून से लथपथ शव पड़ा मिला.

15 दिन पहले गांव आया था युवक

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. मृतक के बड़े भाई भैरमदीन ने बताया ​कि अर्जुन दिल्ली में पत्थर काटने का काम करता था. करीब 15 दिन पहले वह घर आया था. रविवार शाम खाना खाने के बाद वह मवेशीबाड़ा में सोने चला गया.

महिला के पति को दिए रुपये उधार

भैरमदीन ने बताया कि अर्जुन का गांव की महिला बिटोला से प्रेम प्रसंग था. बिटोला का गांव के ही मुन्ना पांडेय से भी संबंध था. इसके चलते मुन्ना उसके भाई से रंजिश रखता था. भैरमदीन के मुताबिक अर्जुन ने महिला के पति लाला यादव को 6 महीने पहले 50 हजार रुपये उधार दिए थे, जिस पर करीब 20 हजार रुपये बाकी रह गए थे.

Also Read: गाली देना धर्म नहीं…स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- धमकियों के बावजूद डटा रहूंगा, अब जूते मारने पर 1 लाख का इनाम

लाला यादव भी दिल्ली में रहकर अर्जुन के साथ पत्थर कटाई का काम करता है. अर्जुन ने ने महिला के पति से उधार के रुपये मांगे तो वह नाराज हो गई. रविवार की रात को बिटोला और मुन्ना साथ में मवेशीबाड़े में पहुंचे और धारदार हथियार से अर्जुन की हत्या कर दी.

प्रेम प्रसंग की हुई युवक की हत्या

एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र के मुताबिक मृतक अर्जुन का लाला यादव की पत्नी बिटोला यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके अलावा बिटोला का एक और प्रेमी मुन्ना पांडेय था. परिजनों ने आरोप लगाया कि बिटोला ने प्रेमी मुन्ना के साथ मिलकर अर्जुन की हत्या कर दी. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुन्ना पांडेय और बिटोला यादव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिपोर्ट- आयुष​ तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें