13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharajganj: संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से महिला और मासूम की जलने से मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Maharajganj News: महराजगंज जिले में एक घर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई. आग लगने से गर्भवती महिला सहित 2 साल की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Maharajganj News: महराजगंज जिले में एक घर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई. आग लगने से गर्भवती महिला सहित 2 साल की एक मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई. घटना के समय घर पर महिला और उसकी बच्ची मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ के लिए मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लिया है.

पुलिस की जांच में अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर लगभग 12 बजे कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया गांव के बिचला टोला में एक घर में आग लग गई. इस दौरान मौके पर ग्रामीण पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन कामयाबी न मिलने. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में मौजूद महिला मीना व उसकी 2 साल की मासूम बच्ची की जलकर मौत हो चुकी थी.

क्या बताया ग्रामीणों ने

ग्रामीणों की मानें तो मृतिका मीना 7 महीने की गर्भवती थी. जब घर में आग लगी उस समय मृतक महिला व उसकी 2 साल की मासूम बच्ची मौजूद थी, उसका पति और ससुर घर पर नहीं थे. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Also Read: Gorakhpur: गोरखपुर के यात्री सफर से पहले चेक कर लें Fare List, बढ़ चुका है रोडवेज बसों का किराया
क्या बताया एसपी ने

एडिशनल एसपी आशीष सिंह ने बताया थाना कोठी भार क्षेत्र में सबया बिचाला टोला में एक घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई थीं. लेकिन तब तक आग में महिला और उसकी छोटी बच्ची की मौत हो गई.

पूछताछ में जुटी पुलिस

आसपास के लोगों द्वारा बताया गया है कि उस समय घर में कोई नहीं था. महिला का पति और ससुर दोनों बाहर गए हुए थे. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें