पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार, जानें क्यों?
कोर्ट से महिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. समाजवादी पार्टी सरकार में गायत्री प्रजापति खनन मंत्री रहे थे. गायत्री और उनके साथ रहने वाले अन्य छह लोगों पर उस वक्त चित्रकूट की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी संग गैंगरेप करने का आरोप लगाया था.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में साल 2012 में बनी समाजवादी पार्टी की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को गोमतीनगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वह कोर्ट में गवाही देने को तैयार नहीं थी. महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.
पहले जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट से महिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. समाजवादी पार्टी सरकार में गायत्री प्रजापति खनन मंत्री रहे थे. गायत्री और उनके साथ रहने वाले अन्य छह लोगों पर उस वक्त चित्रकूट की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी संग गैंगरेप करने का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि वह मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी. इसी दौरान मंत्री और उनके साथियों ने उसे नशा दे दिया था. इसके बाद सभी ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.
Also Read: चित्रकूट की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को उम्रकैद
महिला को मिल रही थी धमकी
यह मामला पहले तो काफी दिनों तक दबा रहा. धीरे-धीरे मीडिया में मामला तूल पकड़ता गया. साल 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई और इस मामले ने पूरा रंग पकड़ लिया. महिला ने शिकायत की थी उसने इस मामले में जब न्याय पाने के लिए पुलिस और कोर्ट में गुहार की थी तो गायत्री प्रजापति की तरफ उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद गायत्री प्रजापति के खिलाफ लखनऊ की गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
Also Read: SP Candidates List 2022: सपा ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, गायत्री प्रजापति की पत्नी को मिला टिकट
क्यों किया गया महिला को गिरफ्तार?
इसके बाद गायत्री प्रजापति और नामजद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ चल रहा यही मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया. इस मामले में बुधवार को आरोप लगाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह कोर्ट में बयान देने के लिए हाजिर नहीं हो रही थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था.
Also Read: यूपी के पूर्व मंंत्री गायत्री प्रजापति को आजीवन कारावास, लखनऊ की एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा