28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली एसएसपी ऑफिस में दरोगा पर महिला ने बरसाईं ताबड़तोड़ चप्पलें, काफी देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

महिला फरीदपुर थाने में तैनात रहे दरोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी. दरोगा पर चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया. घटना से वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद महिला सिपाही व स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन महिला तब तक दारोगा को कई बार चप्पलें मार चुकी थी. पुलिस ने महिला को महिला थाने भेज दिया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार दोपहर एक सिरफिरी महिला ने अपना आपा खो दिया. उसने एक दरोगा पर चप्पलों से हमला कर दिया. महिला पुलिसकर्मियों ने सिरफिरी महिला को रोकने की काफी कोशिश की. मगर महिला फरीदपुर थाने में तैनात रहे दारोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी. वह दरोगा पर चप्पलें बरसाने लगी. घटना से वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद महिला सिपाही व स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन महिला तब तक दारोगा को कई बार चप्पलें मार चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने महिला को महिला थाने भेज दिया है. वहां महिला थाने की इंस्पेक्टर काउंसलिंग कर रही हैं.

चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी

बरेली की नगर पंचायत फरीदपुर निवासी महिला का आरोप है कि वहां रहने वाले लोगों ने उसके साथ कई वर्षों तक शारीरीक शोषण किया था. इसकी शिकायत लेकर वह सोमवार दोपहर एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने आई थी. इस दौरान फरीदपुर में तैनात दारोगा मोहित चौधरी उसे एसएसपी ऑफिस में दिखाई दे गए. दरोगा को देखते ही महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. वह दारोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी.

Also Read: Explainer: बरेली कमिश्नर का केंद्र में नहीं हुआ है ट्रांसफर, जानें क्या होता है डेप्यूटेशन?
शिकायत का संज्ञान नहीं लेता

इस दौरान घटना से हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों व महिला सिपाही ने बीच-बचाव कर महिला को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल से महिला थाने भेज दिया गया. महिला का आरोप है कि वह कई बार फरीदपुर थाने अपनी शिकायत लेकर जा चुकी है लेकिन वहां तैनात दारोगा मोहित चौधरी कभी उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं लेता. इसी वजह से आज वह गुस्सा गई थी.

एसपी ग्रामीण ने बताया…

कुछ लोगों ने बताया कि दरोगा की तैनाती प्रेमनगर कोतवाली की एक चौकी पर है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है एक महिला एसएससी ऑफिस में एक सब इंस्पेक्टर का आक्रामक हो रही हैं. इस वीडियो की जांच कराई गई. इसमें एक महिला बार-बार शिकायत करती नजर आ रही है. उनकी शिकायत गलत थी. महिला अक्सर प्रार्थना पत्र देती हैं. उनकी मंशानुसार कार्रवाई न होने पर उग्र हो जाती हैं. आक्रामक व्यवहार करती हैं. महिला की महिला थाना प्रभारी काउंसलिंग कर रही हैं.

Also Read: बरेली के जिला अस्पताल से बच्चा गायब, मां ने मचाया शोर, जानें 30 मिनट बाद कैसे और कहां मिला मासूम?

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें