Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गौरी शंकर गुलरिया गांव निवासी गुड्डी रानी (40 वर्ष) गुरुवार को घर से महिलाओं कर साथ जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इससे महिला बेहोश होकर मौके पर गिर गई. बाइक चालक भी घायल हो गया. यह जानकारी गांव की महिलाओं ने परिजनों को दी. इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने घायल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
देहात के गौरी शंकर गुलरिया गांव निवासी मृतका के गुड्डी देवी के पति किशनलाल ने बताया कि 2003 में शादी की थी. मगर, गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई.इससे पहले किशन लाल की पहली पत्नी की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पहली पत्नी मुन्नी देवी अपने दोनों बेटों के साथ बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के राम डाडी गांव स्थित मायके जा रही थी, तभी हादसे में मौत हो गई थी.
पुलिस ने मृतका गुड्डी देवी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.इसके साथ ही आरोपी बाइक चालक को भी इलाज के लिए भर्ती कराया है.उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. शहर की इज्जतनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को 25000 के इनामी अभियुक्त मनमोहन सिंह को गिरफ्तार किया है. शहर इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर रोड नंबर 7 निवासी मनमोहन सिंह हत्या के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ शहर के प्रेम नगर बारादरी और इज्जत नगर थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद