Agra News: ताजनगरी के खैरागढ़ में गुरुवार रात को एक महिला को सड़क पर जलाने की घटना सामने आई. सुनसान सड़क पर महिला के ऊपर किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. राहगीरों ने जब महिला को सड़क पर जलते हुए देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट बाद जब एंबुलेंस आई तो पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अभी तक पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Also Read: Agra: क्या हम आतंकवादी हैं जो पुलिस वेरिफिकेशन कराए – ASI के नये नियम पर भड़के आगरा के बुजुर्ग
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 10:30 बजे खैरागढ़ क्षेत्र में सड़क पर एक महिला के शरीर से आग की लपटें उठ रही थी। एक राहगीर ने जब महिला को जलते हुए देखा तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. इससे पहले राहगीर के साथ ग्रामीणों ने मिलकर महिला के शरीर पर लगी आग को पानी से बुझा दिया. ग्रामीणों के अनुसार महिला के गले पर जख्म का निशान था और खून निकल रहा था. वहीं उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में आग लगाई गई थी. आग लगने की वजह से महिला दर्द से सड़क पर तड़प रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को सूचना दी जिसके करीब 20 से 30 मिनट बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ लेकर पहुंची.
Also Read: आगरा के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, मिलीं तमाम खामियां
खैरागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब महिला को लेकर पुलिस पहुंची तो वहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भेज दिया. सीओ खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई है. महिला अभी भी बोलने की स्थिति में नहीं है. जब वह होश में आएगी तब उसके बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे. वहीं अभी तक महिला की पहचान भी नहीं हो पाई है. सूत्रों की मानें तो महिला राजस्थान की रहने वाली बताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने आसपास के कई गांव में महिला के बारे में जानकारी करने की कोशिश की. मगर हर कोई महिला को पहचानने से इंकार कर रहा था.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत