Loading election data...

Noida News: महिला ने घरेलू सहायिका को बनाया बंधक, मारपीट का वीडियो वायरल, केस दर्ज

Noida News: नोएडा से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक हाई प्रोफाइल सोसायटी का है. जिसमें घरेलू सहायिका के साथ एक महिला मारपीट करती हुई नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के ख़िलाफ केस दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2022 3:20 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक हाई प्रोफाइल सोसायटी का है. जिसमें घरेलू सहायिका के साथ एक महिला मारपीट करती हुई नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के ख़िलाफ केस दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

सेक्टर 120 में क्लियो काउंटी सोसाइटी की महिला पर आरोप है कि उसने अपनी घरेलू सहायिका को जबरन बंधक बनाकर रखा था. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपनी घरेलू सहायिका के साथ मारपीट कर रही है. लिफ़्ट में लगे कैमरे में 20 वर्षीय घरेलू सहायिका रो रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला नोएडा सेक्टर 120 क्लियो काउंटी सोसायटी का है. मिली जानकारी के अनुसार आरोप शेफाली कौल नाम की महिला पर है. उसने 20 साल की युवती अनीता को अपने यहां 24 घंटे के एग्रीमेंट पर घरेलू काम करने के लिए रखा था. पीड़िता ने बताया कि शेफाली दिन-रात उससे घर का काम कराती और मारती पीटती है. जब भी वह अपने घर जाने की कोशिश करती तो शेफाली उसकी पिटाई करती. घरेलू सहायिका का आरोप है कि उसे 6 महीने से बंधक बनाकर रखा गया है.

लिफ्ट में लगे CCTV में कैद हुआ वारदात

लिफ्ट में लगे कैमरे में शेफाली कौल नाम की महिला अपनी घरेलू सहायिका अनिता को जबरन घसीटते दिख रही है. अनिता उसके चंगुल से छूटने की कोशिश कर रही है. इस दौरान अनिता के शरीर पर चोट के कई निशान भी दिख रहे हैं.

क्या कहा पीड़िता के परिजनों ने

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, शेफाली उनकी बेटी अनिता के साथ जोर जबरदस्ती करती थी. जब अनिता अपने घर जाने की कोशिश करती तो उसके साथ मारपीट करती है. उसका मोबाइल तक शेफाली ने छीन लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ADCP सेंट्रल नोएडा ने क्या कहा

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्रांतर्गत CLEO काउंटी सोसायटी में महिला द्वारा डोमेस्टिक हेल्प के तौर पर काम करने वाली लड़की को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ADCP सेंट्रल नोएडा ने बताया कि मारपीट के संबंध में लड़की के पिता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर FIR पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version