Aligarh News: खेत में सांड को जबरन घुसाने के विरोध में महिला की काटी नाक, 5 घायल, FIR दर्ज
पीड़ित किसान अवधेश गौतम ने तहरीर में कहा कि गांव के अर्जुन और उसके परिवार वालों ने अपने खेतों में घुसे सांड को निकाल कर उसके खेतों घुसा दिया. पीड़ित अवधेश के भतीजे अंकित ने खेतों में सांड घुसाने का विरोध किया था. पड़ोसी अर्जुन और उसके परिवार वालों ने अंकित से मारपीट भी की थी.
Aligarh News: अलीगढ़ के खैर कोतवाली में नांगोला गांव में 18 मई को विवाद के दौरान महिला की नाक काटने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान अवधेश गौतम ने तहरीर में कहा कि गांव के अर्जुन और उसके परिवार वालों ने अपने खेतों में घुसे सांड को निकाल कर उसके खेतों घुसा दिया. पीड़ित अवधेश के भतीजे अंकित ने खेतों में सांड घुसाने का विरोध किया था. पड़ोसी अर्जुन और उसके परिवार वालों ने अंकित से मारपीट भी की थी.
धारदार हथियार से काटा
भतीजे अंकित से मारपीट की सूचना पर पीड़ित अवधेश और अंकित की मां मंजू देवी खेतों पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि अंकित जैसे-तैसे खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच अंकित की मां मंजू देवी की नाक को धारदार हथियार से काटकर लहूलुहान कर दिया गया. इसके बाद तो मामला तूल पकड़ गया. दोनों पक्षों में पथराव होने लगा. मारपीट में अंकित, अवधेश, मंजू देवी समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित परिवार के लोगों ने खैर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पांच घायलों को सीएचसी खैर उपचार के लिए भेजा है. सीओ खैर इंदु सिद्धार्थ ने प्रभात खबर को बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : चमन शर्मा