Aligarh News: एलआईसी में कार्यरत एक महिला को 6 महीने पहले एक एजेंट ने छेड़ा था, जिस जिस पर 6 महीने तक कोई भी कार्यवाही ना हो सकी पर राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप पर 6 महीने बाद अब मुकदमा दर्ज हुआ है.
एलआईसी के रामघाट रोड स्थित शाखा पर 31 जनवरी 2022 को महिलाकर्मी के साथ छेड़छाड़ की गई. महिला का आरोप है कि वह अपने कार्यालय में काम कर रही थी, तभी एलआईसी का एजेंट निर्मल सिंह उसके पास आया. एजेंट अश्लील विषय पर बात करने लगा, जिसका विरोध महिला ने किया. इस पर एजेंट भड़क गया और महिला का हाथ पकड़कर खींच कर ले जाने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर महिला के कपड़े फाड़ दिए. यह देखकर अन्य कर्मचारी इकट्ठे हुए और बीच-बचाव करने लगे. एजेंट ने गालियां दी, जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गया. मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से की गई.
31 जनवरी 2022 से लेकर जुलाई तक महिला से छेड़खानी के मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, तो महिला ने मामला राष्ट्रीय महिला आयोग में डाल दिया. महिला आयोग ने मामले को सीरियस लेते हुए अलीगढ़ की पुलिस को कार्यवाही के लिए लिखा. सीओ सिविल लाइंस श्वेताम पांडे ने बताया कि महिला एलआईसी कर्मी से छेड़खानी व अन्य आरोपों में साथ में काम करने वाले एजेंट निर्मल सिंह पर राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्दी एजेंट को गिरफ्तार किया जाएगा. राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप पर छेड़खानी के मामले व अन्य आरोप में क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एजेंट की जल्दी ही गिरफ्तारी हो सकती है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा