यूपी पुलिस की महिला जवान करेंगी नक्सलियों का मुकाबला, दी जा रही कड़ी ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सशस्त्र बल ( यूपी-पीएसी ) अपनी महिला कार्मिकों को इन दिनों नक्सलियों की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार कर रहा है. इस क्रम में मुरादाबाद में यूपी-पीएसी की महिला कार्मिकों का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है. इस दौरान 190 महिला कार्मिकों ने इस प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 12, 2020 11:23 AM

उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सशस्त्र बल ( यूपी-पीएसी ) अपनी महिला कार्मिकों को इन दिनों नक्सलियों की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार कर रहा है. इस क्रम में मुरादाबाद में यूपी-पीएसी की महिला कार्मिकों का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है. इस दौरान 190 महिला कार्मिकों ने इस प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया.

एंटी नक्सल ट्रेनिंग से किया जा रहा दक्ष :

प्रशिक्षण के दौरान तमाम महिला कार्मिकों को एंटी नक्सल ट्रेनिंग दी गई ताकि प्रशासन के लिए समस्या बनने वाले नक्सलियों से वो डटकर सामना कर सके. इस दौरान उन्हें नक्सलियों से पेशेवर तरीके से निपटने के लिए दक्ष किया गया.

जंगल ट्रेनिंग से बनेंगी पेशेवर :

यूपी-पीएसी के कमांडेंट अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि ” हम इन महिला कार्मिकों को जंगल ट्रेनिंग दे रहे हैं. हम उन्हें सिखा रहे हैं कि किस तरह पेशेवर तरीके से नक्सलियों से लड़ा जा सकता है.

ट्रेनिंग के दौरान मास्क का प्रयोग :

इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम सर्तकता के साथ इस ट्रेनिंग को पूरा करते देखा गया. सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. वहीं मास्क का प्रयोग करते सभी कार्मिकों को देखा गया.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version