गोरखनाथ मंदिर से शुरू हुई महिला पुलिस बल और बच्चों की मैराथन, हाथ में तिरंगा और मन में देश प्रेम का जज्बा

Gorakhpur News: गोरखपुर में महिला पुलिस बल और पुलिसकर्मियों के बच्चों की मैराथन का आयोजन किया गया. गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू हुई मैराथन एमपी पॉलिटेक्निक से होते हुए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 12:01 PM

Gorakhpur News: देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. इस उत्साह के बीच गोरखपुर में महिला पुलिस बल और पुलिसकर्मियों के बच्चों की मैराथन का आयोजन किया गया. गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू हुई मैराथन एमपी पॉलिटेक्निक से होते हुए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई. इस दौरान धावकों के हाथ में तिरंगा और मन में देश प्रेम का जज्बा देखते ही बन रहा था.

देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत दिखे धावक

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से 16 अगस्त की सुबह 6 बजे मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया. एसपी ट्रैफिक डॉक्टर एमपी सिंह और सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह की अगुवाई में दौड़ का कार्यक्रम रखा गया. एसपी ट्रैफिक डॉ. एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर महिला पुलिस बल और पुलिसकर्मियों के बच्चों की दौड़ को रवाना किया. हाथों में तिरंगा लिए महिला पुलिस बल और बच्चों को देखकर सड़क पर जाने वाले लोग भी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गए.

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू हुई दौड़

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में हर किसी के दिल में देश प्रेम का जज्बा जागृत करने के लिए हाथों में तिरंगा लेकर महिला पुलिस बल की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में पुलिसकर्मियों के बच्चों ने भी भाग लिया है. यह मैराथन दौड़ गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू होकर एमपी पॉलिटेक्निक होते हुए गोरखनाथ मंदिर पर आकर संपन्न हुई.

आजादी के महत्व के बारे में बताया गया

डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य भावी पीढ़ी को आजादी के महत्व के बारे में बताना है. इसके साथ ही उनके भीतर देश प्रेम की भावना जागृत हो और वह जान सके कि देश की आजादी के लिए किन-किन लोगों ने कितनी बड़ी कुर्बानी दी है. जिससे हमारा देश और हमारी पीढ़ी सुरक्षित रहें. हम विश्व के चुनिंदा मजबूत देशों की श्रेणी में खड़े रहे. इसके साथ ही देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version