संगीत सोम और अतुल प्रधान के बीच जुबानी जंग, चुनाव परिणाम के बाद बढ़ी तल्खी

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा कि शपथ के बाद बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा चलेगा, सपा नेता और नवनिर्वाचित विधायक अतुल प्रधान ने जवाब में कहा कि हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही है. कोई नेता फायर ब्रांड नहीं होता, जनता फायर ब्रांड होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 8:23 PM

Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सपा नेता अतुल प्रधान और बीजेपी के फायर ब्रांड संगीत सोम में जुबानी जंग शुरू हो गई है. मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से अतुल प्रधान ने संगीत सोम को 18200 मतों से हराया है. चुनाव परिणाम आने के बाद रविववार को आयोजित एक सभा में संगीत सोम ने कहा था कि शपथ के बाद बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा, दोनों चलेंगे. इसकी जानकारी होने के बाद अतुल प्रधान ने फेसबुक लाइव करके संगीत सोम का जवाब दिया था.

अतुल प्रधान ने रोकी संगीत सोम की हैट्रिक

यूपी विधानसभा चुनाव में मेरठ की सरधना सीट से संगीत सोम बीजेपी से और अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी थे. इस चुनाव में अतुल प्रधान ने संगीत सोम को हराया है. मतगणना के तीन दिन बाद एक जनसभा में संगीत सोम ने जनता का आभार जताया था. इसी में उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी के लोग किसी गलतफहमी में ना रहें, एक बार शपथ ग्रहण हो जाने दो. फिर बाबा का बुलडोजर भी चलेगा और संगीत सोम का डंडा भी चलेगा.

जनता का आभार जताने पहुंचे थे संगीत सोम

सरधना से चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक संगीत सोम पहली बार क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे थे. उन्होंने चौबीसी के लोगों की पंचायत बुलाई थी और वहां सहयोग के लिए जनता का आभार जताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि ये चिंतन और मंथन का दौर है. हमें अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा. साथ ही सफलता के लिए हमें खुद में सुधार करना होगा.

Also Read: प्रियंका गांधी की समीक्षा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर टूटा चुनाव में हार का ठीकरा, अजय लल्लू का इस्तीफा
अतुल प्रधान ने फेसबुक लाइव से दिया जवाब 

इस पंचायत में संगीत सोम के तल्ख लहजे को लेकर अतुल प्रधान ने रविवार रात करीब नौ बजे फेसबुक लाइव किया था. उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही है. कोई नेता फायर ब्रांड नहीं होता, जनता फायर ब्रांड होती है. हार पचाना सीखो और किसी भुलावे में मत रहो, मैं जब चुनाव हारा था, तब भी बीस के बराबर था और अब भी हूं.

गरीबों के घरों पर पत्थर फिंकवाए जा रहे हैं: अतुल

अतुल प्रधान ने लाइव के दौरान कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि गरीबों-कमजोरों के घरों पर पत्थर फिंकवाए जा रहे हैं. उन्हें परेशान किया जा रहा है। जनता ने 10 साल मौका दिया था. तब कुछ किया नहीं. अब एक बार की हार पर ही लोगों को जाति संबंधी अपशब्द कहने लगे. जनता ने आपका घमंड तोड़ा है. छोटा दिल रखते हो, तभी तो बिना गिनती पूरी कराए ही चले गए. मैं दो बार हारा और पूरी गिनती भी कराई और जीत की बधाई भी देकर गया था.

20 मार्च को दादरी में बुलाई जनसभा

सपा नेता ने कहा कि मैं संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचा हूं. मुझ सर्वसमाज ने वोट दिया है. मैं सबके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा. 20 मार्च को दादरी गांव में धन्यवाद सभा है. गौरतलब है कि रविववार को दिन में संगीत सोम ने खेड़ा में पंचायत की थी. इसके बाद अतुल प्रधान ने फेसबुक लाइव करके जवाब दिया था.

Next Article

Exit mobile version