उत्तर प्रदेश में अब आधे कर्मचारी ही आएंगे दफ्तर, वर्क फ्रॉम होम से होगा काम, क्या फिर लगेगा यूपी में लॉकडाउन?

Work From Home in UP, Corona Virus in India, Coronavirus in UP, Work From Home, Lockdown 0.2: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) ने तबाही मचा दी है. अन्य राज्यों के साथ साथ यूपी (Corona Pandemic in UP) का भी हाल बेहाल है. यूपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों (Numbers of Corona Patients in UP) की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2021 6:43 PM
  • सरकारी और गैर सरकारी ऑफिसों में आधे कर्मचारी ही करेंगे काम

  • फिर लौटा वर्क फ्रॉम होम कल्चर

  • कहीं ये फिर से लॉकडाउन की आहट तो नहीं..

Corona Virus in India, Coronavirus in UP, Work From Home, Lockdown 0.2: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) ने तबाही मचा दी है. अन्य राज्यों के साथ-साथ यूपी (Corona Pandemic in UP) का भी हाल बेहाल है. यूपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों (Numbers of Corona Patients in UP) की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया. जिसके तहत अब लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों (Government and Private Office) में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी तहर में यूपी में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी के जनपद लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, मुरादाबाद और प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा सीएम योगी ने आला प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी तरह सर्तकता बरतने के आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि, ऑफिस परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो, और कर्मचारी भी अलग अलग शिफ्टों में काम करें.

टीका उत्सव मनाने की तैयारीः वहीं बढ़ते कोरोना की रोकथाम और ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं, इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से लेकर बाबा साहब डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी की जयंती तक प्रदेश में ‘टीका उत्सव’ मनाए जाने की तैयरी कर रही है. सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.


Also Read: कोरोना के बदले दे दिया एंटी रेबीज का टीका, महिलाओं की बिगड़ी हालत, सीएमओ ने कही यह बात

लग सकता है लॉकडाउन..? : वहीं, कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सरकार की ओर से वर्क फ्रॉम होम सुविधा देने की बात कही है. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में इसे लागू करने को कहा गया है. गौरतलब है कि यूपी में हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है. जिस तरह संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में इस बात का भी डर सता रहा है कि कहीं यूपी में एक बार फिर लॉकडाउन की नौबत न आ जाए.

Also Read: यूपी में कोरोना का तांडव, मुरादाबाद में भी लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version