Gorakhpur News: गोरखपुर में प्रस्तावित महंत अवेद्यनाथ विज्ञान पार्क में बच्चे और युवा खेल के साथ विज्ञान के बारे में जाने और समझेंगे. इसके साथ ही उनका प्रयोग भी वह इस पार्क में कर सकेंगे. इसके लिए पार्क में एक क्रिएटिविटी लैब भी बनाई जाएगी. जिसमें उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में प्रयोग और नवाचार का मौका मिलेगा. जिससे उन्हें खेल खेल में विज्ञान के सिद्धांतों की जानकारी भी होगी.
पार्क में एक गैलरी की भी व्यवस्था की जाएगी. जो इलेक्ट्रिक युक्त होगी जिसमें ऊर्जा के सिद्धांतों पर आधारित मॉडल दिखाए जाएंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण अहमदाबाद विज्ञान पार्क के अवलोकन अध्ययन के बाद जीडीए और नक्षत्र शाला की संयुक्त टीम ने अपने सुझाव दिए हैं. जिसके बाद इसे गोरखपुर के विज्ञान पार्क के प्रस्ताव में शामिल करने का प्रस्ताव बनाने की तैयारी हो रही है.
गोरखपुर जीडीए और नक्षत्र शाला की टीम गोरखपुर में देश का सर्वश्रेष्ठ विज्ञान पार्क स्थापित करने के लिए अहमदाबाद विज्ञान पार्क गई थी. वहां अध्ययन और अवलोकन करने के बाद टीम ने पाया कि विज्ञान पार्क की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी. जब वह इंटरएक्टिव होगी और आसानी से प्रभाव छोड़ने वाली होगी. जिसको लेकर गोरखपुर से गई संयुक्त टीमों ने अहमदाबाद साइंस सिटी के प्रभारी डॉ बृजेश पारी से मुलाकात कर वार्ता की और वहां के पार्क के संचालन और प्रबंधन की जानकारी भी ली.
गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडे ने बताया कि अहमदाबाद विज्ञान पार्क का अवलोकन व अध्ययन किया गया है. उसके बाद गोरखपुर के विज्ञान कार के प्रस्ताव को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर सुझाव दिया गया है. जिस पर तैयारी चल रही है.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर