Agra News: टीबी के मरीजों की शीघ्र पहचान और गुणवत्तापूर्ण इलाज व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर महीने की 15 तारीख को प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा. यह किसी भी महीने में इस तारीख को अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवस पर मनाया जाएगा. ऐसे में आगरा में इस तारीख को निक्षय दिवस का आयोजन किया जा रहा है.
जिसके लिए 14 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में सेनसिटाइज कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ आगरा और कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय करेंगी. मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल टीबी डिवीजन के निर्देशों के अनुसार क्षय रोगियों के पूर्ण स्वस्थ होने के लिए, गुणवत्ता पूर्वक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आगरा में हर महीने की 15 तारीख को जनपद व ब्लॉक स्तरीय पीएचसी, सीएचसी और आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस का आयोजन किया जाएगा.
निक्षय दिवस के आयोजन को लेकर आज दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में सेनसिटाइज कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में सभी सीएचओ को निक्षय दिवस पर आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों को विस्तार से बताया जाएगा. साथ ही सामुदायिक रेडियो द्वारा टीबी उन्मूलन पर बनाए गए कार्यक्रमों को भी यहां पर दर्शाया जाएगा.
खंदारी परिसर के जेपी सभागार में होने वाली इस कार्यशाला की अध्यक्षता आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कुलपति प्रोफेसर आंसू रानी द्वारा की जाएगा.
बता दें प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत टीबी को खत्म करने के लिए व इसका अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए सामुदायिक रेडियो 90.4 ‘आगरा की आवाज’ और स्वास्थ्य विभाग आगरा का टीबी विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है. इस कार्यशाला में जिले के समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बीसीपीएम के लिए मौजूद रहेंगे.