वर्ल्ड डेरी समिट 12 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ
यूपी में एक और बड़ा इवेंट होने जा रहा है. लगभग 40 साल बाद प्रदेश में वर्ल्ड डेयरी समिट (World Dairy Summit) होने जा रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश के 1500 से अधिक लोग शामिल होंगे. यह आयोजन आठ दिन चलेगा.
Noida News: गौतम बुद्ध नगर एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय इवेंट वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का आयोजन 12 सितंबर को होगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रस्तावित है. कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्सपो मार्ट में पहुंचकर हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
40 साल बाद हो रही वर्ल्ड डेयरी समिट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि 1974 के बाद (लगभग 40 वर्ष) के बाद वर्ल्ड डेरी समिट 2022 का गौतमबुद्ध नगर में होने जा रहा है. इसमें विदेशी मेहमानों और देश के कोने-कोने से आने वाले वीआईपी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. वर्ल्ड डेरी सम्मिट में 8 केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के, 3 प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस महत्वपूर्ण इवेंट में 40 देश प्रतिभाग कर रहे हैं.
Also Read: BHU: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले- ज्यूडिशरी सर्विस में हिंदी को दें बढ़ावा, राहुल देश को तोड़ रहे
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ, भूपेंद्र यादव समापन
आठ दिन चलने वाले वर्ल्ड डेरी समिट 2022 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 10 होटल चिन्हित किए गए हैं. जहां पर विदेशी एवं स्वदेशी वीआईपी कार्यक्रम के दौरान ठहरेंगे. वीआईपी को किसी प्रकार की आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में प्रत्येक स्थान पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. समिट से एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे. समिट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी और समापन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे.