UP Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 18 की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा, सीएम योगी ने जताया दुख
Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 18 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ. जहां रोड के एक किनारे खड़ी डबल डेकर बस को लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी.
-
देर रात हादसे से दहला बाराबंकी
-
तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर
-
हादसे में 16 से ज्यादा यात्रियों के मौत की खबर
Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत होने की खबर है. हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ. जहां रोड के एक किनारे खड़ी डबल डेकर बस को लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिसके बाद सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने PMNRF की ओर से मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की बात कही है.
उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में ट्रक और बस की आपसी टक्कर में 18 लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, "बस में ज़्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। (1/2) pic.twitter.com/WXFnAwMbzI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
बताया जा रहा है कि बस में सो रहे यात्री ट्रक से टक्कर के बाद संभल भी नहीं पाये. ये बस हरियाणा से बिहार जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार देर रात बस में कुछ खराबी आ गई थी, इस कारण अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल के पास बस को खड़ी कर उसमें आयी खराबी को ड्राइवर और खलासी ठीक करने में लगे थे. इसी दौरान लखनउ की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी वहीं, हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें: उत्तर प्रदेश CM https://t.co/IucIxUnTqE pic.twitter.com/KqwZa1miop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
बता दें, जिस जगह हादसा हुआ वहां तेज बारिश हो रही थी, और ट्रेलर भी काफी स्पीड में थी इससे ड्राइवर का नियंत्रण ट्रेलर से छूट गया और वो सीधे जाकर खड़ी बस से टकरा गई. ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस में सवार अधिकांश लोगों की मौते पर ही मौत हो गई, कईयों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलामीटर तक लंबा जाम लग गया. तेज बारिश के कारम राहत और बचाव काम में भी बहुत बाधा हुई.
इस हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. हादसे के बाद घायलों को रामसनेहीघाट सीएचसी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हातल को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहींस हादसे के बाद लंबा जाम लगते देकत पुलिस ने सभी शवों को हाइवे से हयाया. बताया जा रहा है कि 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी यात्रियों ने असपताल में दम तोड़ दिया.
Posted by: Pritish Sahay