21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से मिलेगी फास्टटैग की सुविधा, इस कंपनियों के बीच हुआ है करार

Changes from 1st April : उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से फास्टैग की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. यमुना एक्सप्रेसवे, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड और आईडीबीआई बैंक के बीच सोमवार को इसको लेकर एक करार हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि निजी राजमार्ग होने के कारण जेपी कंपनी ने फास्टैग (एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली) शुरू करने से मना कर दिया था. प्राधिकरण की सख्ती के बाद कंपनी तैयार हुई.

  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से फास्टटैग

  • एक अप्रैल से बदल रहे हैं कई नियम

  • यमुना एक्सप्रेसवे, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड और आईडीबीआई बैंक के बीच हुआ है करार

Changes from 1st April : एक अप्रैल से देशभर में कई तरह के बदलाव आने वाले हैं. इसी क्रम में एक बदलाव यमुना एक्सप्रेस वे पर फास्टटैग को लेकर भी है. इसी दिन से नया वित्तीय वर्ष भी शुरू हो जायेगा, इसलिए सरकार ने एक अप्रैल से कई तरह के बदलाव बैंकिंग, आईटी रिटर्न सहित कई क्षेत्रों में किया है.

Also Read: 2019 के बाद से नहीं छापा गया है दो हजार रुपये का नोट, वित्त राज्यमंत्री ने संसद में दी जानकारी, आखिर क्या है सरकार की मंशा?
एक अप्रैल से फास्टैग की सुविधा शुरू होगी

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से फास्टैग की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. यमुना एक्सप्रेसवे, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड और आईडीबीआई बैंक के बीच सोमवार को इसको लेकर एक करार हुआ है. यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि निजी राजमार्ग होने के कारण जेपी कंपनी ने फास्टैग (एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली) शुरू करने से मना कर दिया था. प्राधिकरण की सख्ती के बाद कंपनी तैयार हुई.

15 फरवरी से ही फास्टटैग की सुविधा शुरू होनी थी

यमुना एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग की सुविधा 15 फरवरी से शुरू होनी थी, लेकिन सभी तैयारियां पूरी ना होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि सोमवार को यमुना विकास प्राधिकरण, आईडीबीआई बैंक तथा जेपी इंफ्राटेक के प्रतिनिधियों के बीच एक करार हुआ. अब एक अप्रैल से यहां फास्टैग की सुविधा शुरू हो जाएगी.

Also Read: योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में राहुल गांधी पर बोला हमला-मंदिर में ऐसे बैठते हैं जैसे नमाज पढ़ रहे हों…

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें