Ghaziabad News: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं. गाज़ियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ मसूरी थाने में केस दर्ज किया है. यति नरसिंहानंद गिरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर गलत टिप्पणी की, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, ये पहला मामला नहीं है, जब यति नरसिंहानंद गिरी ने कोई भड़काऊ या विवादित दिया है, बल्कि वो तो इन बयानों के कारण ही अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. नरसिंहानंद ने महात्मा गांधी को लेकर 13 जुलाई को अपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ बेहद ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्हें हिन्दू विरोधी भी बताया है.
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने वायरल वीडियो में ‘एक करोड़ हिंदुओं की हत्या के लिए महात्मा गांधी जिम्मेदार ठहराया है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. गाजियाबाद जिले के मसूरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया.
प्राथमिकी के अनुसार, महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो वायरल हुआ था, दो मिनट के इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता था कि ‘एक करोड़ हिंदुओं की हत्या के लिए महात्मा गांधी जिम्मेदार थे’. फिलहाल, इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.