Kanpur News: किसी ने क्या खूब कहा है कि, ‘वक्त तो वक्त है रुकता नहीं इक पल के लिए.. हो वही बात जो कायम भी रहे कल के लिए. साल 2022 भी कुछ इसी तरह बीत गया और छोड़ गया कई यादें, जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं. इस क्रम में आज हम कानपुर की बात कर रहें, इस शहर ने साल 2022 में तीन बड़े चेहरों को खो दिया, जिन्होंने कानपुर को एक अलग पहचान दिलाई.
कानपुर वैसे तो चमड़े के कारोबार के लिए जाना जाता है, लेकिन इस कारोबार को एक अलग पहचान दिलाने वाले देश के सबसे बड़े चमड़ा निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल के चेयरमैन इरशाद मिर्जा को जनता ने खो दिया. कानपुर वासियों ने जिन्हें खोया, उनमें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, मायानगरी के बादशाह ओपी शर्मा भी शामिल हैं. साल 2022 में कानपुर के जिन तीन चेहरों का निधन हुआ, उन्होंने कानपुर का नाम रोशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
दरअशल, देश के सबसे बड़े चमड़ा निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल के चेयरमैन इरशाद मिर्जा का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. इरशाद मिर्जा कई वर्षों से बीमार थे. 4 दिसंबर 2022 को उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इरशाद मिर्जा को पद्मश्री समेत कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. मिर्जा अपना नाम फोर्ब्स मैगजीन में भी दर्ज करा चुके हैं. चर्म उद्योग में इरशाद मिर्जा के योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है.
इरशाद मिर्जा को कानपुर की शान भी कहा जाता था. उन्होंने मिर्जा इंटरनेशनल की नींव 1979 में रखी थी. मिर्जा इंटरनेशनल लेदर बनाने, फिनिशिंग और टैनिंग का काम करती है. इरशाद मिर्जा की कंपनी में बनने वाले लेदर की विदेशों में सबसे ज्यादा डिमांड है. कंपनी में बनने वाला लेदर विदेशों में एक्सपोर्ट होता है. इसके साथ ही इरशाद, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस दौरान भी उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अपना योगदान दिया है. उनकी पकड़ उद्योग जगत के साथ ही समाजसेवियों, राजनीनिक पार्टियों और नेताओं के बीच थी.
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव एक ऐसी शख्सियत थे जिनका नाम सुनने भर से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाया करती थी, किसे पता था साल 2022 लोगों से उनके हंसने की एक वजह को छीन लेगा. राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर 2022 को निधन हो गया था. उन्हें 10 अगस्त 2022 को दिल्ली में एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था.
इसके बाद राजू श्रीवास्तव को AIIMS में भर्ती कराया गया था. 42 दिनों तक वह आईसीयू में भर्ती रहे थे. देश के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव ने 2022 में अलविदा कह दिया. मौत से पहले उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में दर्शकों को खूब हंसाया भी था.
देश ही नहीं विदेशों में भी अपना नाम कमाने वाले मायानगरी के बादशाह ओम प्रकाश शर्मा (ओपी शर्मा) ने 16 अक्टूबर 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया. कानपुर के मायानगरी के बादशाह जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा का गुर्दे की बीमारी के चलते निधन हो गया था. वह कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गये थे. वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़े थे.
ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे, यहीं अप्रैल 1952 में उनका जन्म हुआ था. वर्ष 1971 स्माल आर्म्स फैक्ट्री (SAF) में डिजाइन के पद पर नौकरी लगी तो वह कानपुर आए थे. यहां आकर पहले शास्त्री नगर स्थित कालोनी में रहे. वहां से कई साल बाद बर्रा-दो में घर बनवाया जो भूत बंगले के नाम से जाना जाता है. वह देश विदेश में 34 हजार से अधिक शो कर चुके हैं. उनका पहला व्यावसायिक शो मुंबई में किया था. उनके परिश्रम, प्रतिभा को देखते हुए इंडियन मैजिक मीडिया सर्कल ने उन्हें नेशनल मैजिक अवार्ड 2001 व शहंशाह ए जादू की महान उपाधि दी थी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी