Loading election data...

Yogi 2.0: योगी का शपथ ग्रहण आज, जानें मुख्यमंत्री के साथ कौन-कौन ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

योगी की टीम में इस बार पुराने चेहरों के साथ ही नये चेहरे को भी जगह मिलने जा रही है, जिसके लिए नाम भी तय कर लिए गए हैं. इस लिस्ट में श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, जितिन प्रसाद सहित...

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2022 6:56 AM

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी सरकार दूसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. आदित्‍यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, लेकिन योगी की टीम में कौन-कौन शामिल होगा इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. अभी भी सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी की टीम में इस बार पुराने चेहरों के साथ ही नये चेहरे को भी जगह मिलने जा रही है, जिसके लिए नाम भी तय कर लिए गए हैं.

मंत्रियों की लिस्ट में ये नाम चर्चा में

योगी की टीम में जिन्हें फिर से शामिल किया जाना लगभग तय है, उनमें श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, जितिन प्रसाद सहित कई नाम शामिल हैं. इसके अलावा मंत्री पद के लिए जिन लोगों के नाम की सबसे अधिक चर्चा है उनमें स्वतंत्रदेव सिंह, बेबीरानी मौर्य, अनिल राजभर, आशुतोष टंडन, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, नितिन अग्रवाल, भूपेंद्र चौधरी, एके शर्मा, असीम अरुण, महेंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं.

इन लोगों के नाम पर भी लग सकती है मुहर

मंत्रियों की लिस्ट में अदिति सिंह, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, अंजुला माहौर, योगेंद्र उपाध्याय, डा. अमित अग्रवाल, बल्देव सिंह ओलख, राजेश चौधरी, प्रतिभा शुक्ला, अजीत सिंह पाल, योगेश धामा, गिरीश यादव, मन्नू कोरी, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान और गुलाब देवी सहित कई अन्य नामों की चर्चा है, जोकि योगी 2.0 सरकार में मंत्री बन सकते हैं.

Also Read: Yogi Govt 2.0: UP में रचेगा इतिहास, योगी आदित्यनाथ दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, जानें हर खास बात
46 मंत्री पद एवं गोपनीयता की लेंगे शपथ

शुक्रवार यानी आज योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेंगे. शाम 4 बजे लखनऊ की शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में इसकी भव्य तैयारी की गई है. उम्मीद की जा रही है कि करीब 46 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि योगी की 2017 की सरकार में बनाए गए दोनों उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य इस बार भी पद पर काबिज रहेंगे. वहीं, योगी की नई कैबिनेट में करीब 7 महिला विधायकों को स्थान दिया जाएगा. साथ ही, सिविल सर्विस छोड़कर चुनाव लड़ने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को भी मंत्री पद सौंपा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version