Loading election data...

बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों को गुलजार करने का प्लान बना रही योगी सरकार, 750 करोड़ का खाका हो रहा तैयार

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि बुंदेलखंड को पर्यटन से जोड़ा जाए ताकि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बुंदेलखंड को अलग पहचान मिल सके. इसी क्रम में बुंदेलखंड के सातों जिलों को पर्यटन से जोड़ने का खाका तैयार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2022 2:12 PM

Lucknow News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बुंदेलखंड को पर्यटन के लिहाज से कुछ नया देने की तैयारी कर रही है. योगी सरकार यहां पर प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही अनेक स्थानों पर वाटर स्पोटर्स, इको टूरिज्म, रोपवे, हेलीपोर्ट को विकसित करने की भी तैयारी कर रही है. इसके लिए करीब 750 करोड़ रुपये का खाका तैयार किया जा रहा है.

31 किलुभाएंगे पर्यटकों को… 

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि बुंदेलखंड को पर्यटन से जोड़ा जाए ताकि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बुंदेलखंड को अलग पहचान मिल सके. इसी क्रम में बुंदेलखंड के सातों जिलों को पर्यटन से जोड़ने का खाका तैयार कर लिया गया है. पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां के 31 किलों को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने के साथ आस-पास के इलाकों को भी विकसित किया जाएगा.

इन स्थानों का भी होगा ‘उद्धार’

  1. झांसी में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए पीपीपी मॉडल पर बरुआ सागर झील और सुकवां ढुकवां डैम पर वॉटर स्पोटर्स और बरुआ सागर किले को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा.

  2. तालबेहट और पारीछा डैम पर वेलनेस टूरिज्म और वाटर स्पोटर्स का पर्यटक मजा ले सकेंगे.

  3. चित्रकूट में 250 करोड़ से तुलसी वॉटर फॉल, रानीपुर टाइगर रिजर्व, राजापुर तुलसी नेचर और महर्षि वाल्मीकि आश्रम को विकसित किया जाएगा.

  4. तुलसी वॉटर फॉल पर ग्लास स्काई वॉक बनाया जाएगा.

  5. इको टूरिज्म के तहत रानीपुर टाइगर रिजर्व और राजापुर तुलसी नेचर को संवारा जाएगा.

  6. इसके साथ ही महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर के पास रोपवे बनाया जाएगा.

  7. महोबा में 200 करोड़ से रोपवे, स्टैच्यू, बर्ड सेंचुरी, अध्यात्म, योग, लेजर एक्टिविटी को शुरू किया जाएगा. यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोरखगिरी पर्वत पर रोपवे बनाया जाएगा.

  8. बाबा गोरखनाथ का 51 फीट का स्टैच्यू और प्रोजेक्शन शो से पर्यटकों को स्थानीय जानकारी दी जाएगी. इको टूरिज्म के जरिए विजय सागर बर्ड सेंचुरी बनाई जाएगी.

  9. रहेलिया सूर्य मंदिर के पास रहेलिया तालाब को अध्यात्म, योग, लेजर एक्टिविटी के रूप में विकसित किया जाएगा.

  10. जालौन में 100 करोड़ से रामपुरा और जगम्मनपुर किले का जीर्णोद्धार कर हेरिटेज होटल की चेन से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही किले के आस-पास रूरल पर्यटन को विकसित किया जाएगा.

  11. ललितपुर में 15 करोड़ से देवगढ़ में हेलीपोर्ट, वेलनेस रिसॉर्ट और माताटीला डैम पर वॉटर स्पोटर्स गतिविधियों को विकसित किया जाएगा.

  12. हमीरपुर में 15 करोड़ से पर्यटन को नया आयाम दिया जाएगा. इसके तहत चौरा देवी मंदिर को टूरिज्म से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा. इसके साथ ही कल्पवृक्ष लगाए जाएंगे.

  13. बांदा में 15 करोड़ से कलिंजर किले के आस-पास टूरिज्म गतिविधियों, एडवेंचर स्पोटर्स, रॉक क्लाइंबिंग के साथ रूरल टूरिज्म को भी विकसित किया जाएगा.

Also Read: नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी पहुंचे बुढ़िया माई के दरबार, मंदिर परिसर में हुए सुंदरीकरण का लिया जायजा

Next Article

Exit mobile version