Loading election data...

Petrol Diesel Price Today : योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर कम किया वैट

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2021 7:48 AM

Lucknow News : केंद्र सरकार द्वारा उत्पादन शुल्क में कमी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी वैट कम कर दिया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में डीजल व पेट्रोल दोनों में ही 12-12 रुपये की कमी हो गई है. नई दरें गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को दिवाली के दिन से पेट्रोल व डीजल दोनों ही कम कीमतों पर मिलेगा.

दरअसल, दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम हो गया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया.

उनके ट्वीट में लिखा था, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.’

Also Read: पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने की कोशिश में योगी सरकार, राजस्व के घाटे की सता रही चिंता

Next Article

Exit mobile version