यूपी में प्रचंड जीत के बाद आज दिल्ली आ रहे हैं योगी, नयी सरकार को लेकर फैसला होने की उम्मीद

UP Assembly Election Results 2022: विधानसभा चुनाव के नतीजों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं और आरएसएस के बीच यूपी में भाजपा की नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2022 7:27 AM

UP Assembly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आ चुके हैं और भाजपा ने देश के सबसे बड़े सूबे में जीत हासिल कर एक बार फिर भगवा लहरा दिया है. उत्तर प्रदेश में जीत का दांवा कर रही समाजवादी पार्टी और गठबंधन की हवा निकल गई. इतना ही नही बीजेपी कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 साल बाद यूपी में रिपीट सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. वहीं अब परिणाम आने के यूपी में नई सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो गयी है. वहीं नयी सरकार को लेकर आज दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक होने वाली है.

विधानसभा चुनाव के नतीजों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं और आरएसएस के बीच यूपी में भाजपा की नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित होने वाली भाजपा की नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों पर दिल्ली में मोहर लगेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य नेता शुक्रवार को दिल्ली जा सकते है.

खबरों के मुताबिक मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से ही मोहर लगेगी. योगी सरकार में दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं इसका निर्णय भी दिल्ली में ही होगा. ऐसी चर्चा है कि आगरा ग्रामीण विधानसभा से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली बेबी रानी मौर्या को डिप्टी सीएम की अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.वह आगरा में पहले मेयर भी रह चुकी है. इसके अलावा वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, क्योंकि बेबी रानी मौर्या पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी है और उनका कद काफी बड़ा है. ऐसे में उनके मंत्री बनने की संभावना प्रबल है.

Next Article

Exit mobile version