क्या योगी सरकार से खुश है केंद्रीय नेतृत्व ? पीएम मोदी ने ट्वीट कर की यूपी सरकार की तारीफ
योगी आदित्यनाथ के दिल्ली आने से पहले लखनऊ में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष दिल्ली होकर लौटे इसके कुछ दिनों बाद योगी आदित्यनाथ खुद पहुंच गये. योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं. खबर तो यहां तक है कि राज्य के कई नेता भी योगी आदित्यनाथ से नाराज है. यूपी में चुनाव है, ऐसे में पार्टी के नेताओं की नाराजगी और गुटबाजी पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
क्या केंद्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ से नाराज है ? राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज है कि केंद्रीय नेतृत्व योगी आदित्यनाथ की सरकार से नाराज है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ बार – बार दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के दिल्ली आने से पहले लखनऊ में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष दिल्ली होकर लौटे इसके कुछ दिनों बाद योगी आदित्यनाथ खुद पहुंच गये. योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं. खबर तो यहां तक है कि राज्य के कई नेता भी योगी आदित्यनाथ से नाराज है. यूपी में चुनाव है, ऐसे में पार्टी के नेताओं की नाराजगी और गुटबाजी पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
केंद्रीय नेतृत्व के साथ लगातार हो रही मुलाकातों का योगी को फायदा मिलता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने यूपी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गयी हेल्पलाइन सेवा की तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने इस सेवा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. चर्चा है कि प्रधानमंत्री का यह ट्वीट बस एक योजना के लिए नहीं है वो इस ट्वीट के जरिये जो संदेश देना चाह रहे हैं वो पार्टी के नेताओं तक पहुंच रही है. इस ट्वीट के बाद यह चर्चा है कि योगी को लगातार मुलाकात और बैठकों का फायदा मिला है और अब केंद्रीय नेतृत्व भी योगी के साथ खड़ा है.
अब जिस योजना को लेकर प्रधानमंत्री ने योगी सरकार की तारीफ की है उसके बार में भी जान लीजिए बुजुर्गों की मदद के लिए 17 मई को हेल्पलाइन लांच की गयी. समाज कल्याण विभाग की ओर से नेशनल एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटीजंस के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर 14567 हुआ इसमें बुजुर्ग अपनी तकलीफों के सामाधान के लिए कॉल कर सकते हैं. अगर कोई समस्या है तो इसकी भी जानकारी दे सकते हैं. सरकार इस हेल्पलाइन के माध्यम से बुजुर्गों को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री ने इसी योजना की तारीफ की है.