Yoginomics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुंबई से डोमेस्टिक रोड शो का शुभारंभ कर दिया. सीएम योगी मुंबई में दो दिवसीय दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उद्योगपतियों से मुलाकात की.
अगले 22 दिन में देश के 9 अलग-अलग शहरों में टीम योगी रोड शो करेगी. यूपी में 17 लाख करोड़ के निवेश को आकर्षित करने के लिए रोड शो करेगी. इस बीच आज एक तरफ सीएम योगी मुंबई में बैंकर्स निवेशकों से मिलकर उन्हें प्रदेश में उद्योग व्यापार लाने के लिए प्रोत्साहित किए. उस समय सोशल मीडिया यूजर्स मुख्यमंत्री योगी की आर्थिक नीतियों की हैशटैग योगीनॉमिक्स के जरिए सराहना करते दिखे. ट्विटर पर घंटों हैशटैग योगीनॉमिक्स (#Yoginomics) और ‘योगीजी’ टॉप ट्रेंड में बना रहा.
Also Read: CM Yogi Adityanath ने महानगरों के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ कियाइस दौरान यूजर्स मुम्बई में आयोजित रोड शो के इवेंट्स की तस्वीरें और वीडियो ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना करते नजर आए. ट्विटर पर करीब 36.27 करोड़ यूजर्स #Yoginomics पहुंचा. तकरीबन 14 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस हैशटैग के जरिए योगी सरकार पर विश्वास जताते हुए नजर आए. और अपने विचारों को व्यक्त किया.
इसके अलावा करीब 23.5 हजार यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट कर सीएम योगी आर्थिक नीतियों को यूपी के विकास के लिए उपयोगी बताया. कुछ यूजर्स के अनुसार जिस तरह से योगी सरकार देश में अलग-अलग निवेशकों से संपर्क कर रही है वो काबिले तारीफ है. उत्तर प्रदेश में उद्योग का माहौल बना हुआ है और बिजनेस के मामले में प्रदेश की रैंकिंग में सुधार हुआ है.