Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी सरकार दूसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, आज यानी 25 मार्च को शाम करीब 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह से पहल 70 विधायकों और एमएलसी का कोरोना टेस्ट किया गया है.
गुरुवार रात को इनकी जांच के लिए सैम्पल लिया गया था. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इन्हें मंच पर बैठने की अनुमित मिलेगी. लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने सभी को कोविड जांच रिपोर्ट समारोह के आयोजक को सौंप दिया है. संभावना है कि इन्हीं में से योगी की कैबिनेट के मंत्रियों का नाम फाइनल है. फिलहाल, सभी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है.
आज योगी मंत्रिमंडल के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनेक केंद्रीय मंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तिया मौजूद रहेंगी. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है. योगी लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया. भाजपा विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राम नरेश अग्निहोत्री ने समर्थन किया. उसके बाद मौजूद सभी विधायकों ने इस पर रजामंदी दे दी.
राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा. बड़े वाहनों का डायवर्जन सुबह 7 बजे से, जबकि छोटे वाहनों का डायवर्जन सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा.