Yogi 2.0 govt: योगी कैबिनेट के मंत्रियों के लिए बंगले-गाड़ियां तैयार, विधायकों के लिए नए आवास का इंतजाम

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य संपत्ति विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. विभाग की ओर से प्रदेश में सभी 403 विधायकों को आवास का आवंटन किया जा चुका है. इधर, मंत्री पद की शपथ लेने वालों के लिए बंगले तैयार किए जा चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 8:22 AM

Lucknow News: प्रदेश में एक तरफ जहां योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य संपत्ति विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. विभाग की ओर से प्रदेश में सभी 403 विधायकों को आवास का आवंटन किया जा चुका है. इधर, मंत्री पद की शपथ लेने वालों के लिए बंगले तैयार किए जा चुके हैं. इसके साथ ही विभाग ने गाड़ियों की भी व्यवस्था कर ली है.

शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

इधर, उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तैयारी अंतिम पड़ाव में है. बीजेपी ने योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने का मेगा प्लान तैयार कर लिया है. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में साधु संत भी होंगे शामिल

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में साधु संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार, समाजसेवी भी शामिल होंगे. समारोह में संघ और विचार परिवार के अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. लोगों के शामिल होने के संबंध में सभी जिलों से सूचियां मांगी गई हैं. सभी जिले से भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर पहुंचेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: Yogi govt 2.0: योगी की नई कैबिनेट से मिशन 2024 को साधने की है योजना, हर क्षेत्र और वर्ग के चेहरों पर नजर
दिखेगी 2024 के इलेक्शन की छाप

पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के 2024 के इलेक्शन की छाप यूपी सरकार के शपथ ग्रहण में दिखेगी. मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने की तैयारी है. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इनके अलावा केंद्रीय कैबिनेट से लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version