Yogi Adityanath Shapath Grahan : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास बनाते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. तीन दशक के बाद यूपी में पहली बार कोई सरकार रिपीट हुई है. उत्तर प्रदेश (UP News) में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट जारी कर दी गई है. योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई नामी शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें विपक्षी दलों के नेता तो शामिल ही हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. वहीं आज शाम 4 बजे लोक भवन में होने वाली विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.
CMs from BJP ruled states who will attend UP-CM designate Yogi Adityanath's oath-taking on March 25 – MP's SS Chouhan, Haryana's ML Khattar,Arunachal Pradesh's Pema Khandu, Manipur's Biren Singh, Himachal Pradesh's Jai R Thakur,Tripura's Biplab Deb, Goa CM-designate Pramod Sawant
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
जानकारी के मुताबिक समारोह में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया. इस शपथ ग्रहण के गवाह उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए करीब 45 हजार बीजेपी कार्यकर्ता भी बनेंगे.
Also Read: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले बहन ने की भावुक अपील, उत्तराखंड में चलाती हैं चाय की दुकान
इस भव्य एवं दिव्य शपथ ग्रहण समारोह को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है. मेहमानों की लिस्ट (Swearing Ceremony Guest List) भी फाइनल हो चुकी है. इसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद एसएस चौहान, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के बिप्लब देब, गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत भी शामिल हैं. यूपी के सभी सांसद और विधायक समेत विभिन्न प्रदेशों के स्टार प्रचारकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने की तैयारी है. इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.