Yogi Adityanath Shapath Grahan: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास बनाते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. तीन दशक के बाद यूपी में पहली बार कोई सरकार रिपीट हुई है. उत्तर प्रदेश (UP News) में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. वहीं आज शाम 4 बजे लोक भवन में होने वाली विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.
वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा. बड़े वाहनों का डायवर्जन सुबह 7 बजे से, जबकि छोटे वाहनों का डायवर्जन सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा.
-
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज से आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.
-
रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज से पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढ, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-
अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
-
200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा.
शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाएं नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.