Yogi Govt: शपथ ग्रहण में मेहमानों के लिए लगीं 175 लग्जरी कारें, 100 से ज्यादा डॉक्टर्स भी रहेंगे मौजूद

Yogi Adityanath Shapath Grahan : शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की हर कोशिश की जा रही है और साथ में इस बात का भी खयाल रखा जा रहा है कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 2:44 PM

Yogi Adityanath Shapath Grahan: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने दोबारा बहुमत हासिल किया और इसी के साथ 35 साल का पुराना रिकॉर्ड भी टूटा. सबकी निगाहें अब 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण पर हैं. योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह एक मेगा शो होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद शामिल होंगे. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की हर कोशिश की जा रही है और साथ में इस बात का भी खयाल रखा जा रहा है कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

लगीं 175 लग्जरी कारें

शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश से आने वाले महमानों के लिए 175 लग्जरी कारों को लगाया गया है. इनमें 12 कारें महमानों के क्रू सदस्यों के लिए होंगी, इसके अलावा राज्य सम्पत्ति विभाग और परिवहन निगम के कार अनुभाग से एम्बेस्डर कारें रहेंगी. इन वाहनों को नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये सभी वाहन एयरपोर्ट होटल और होटल से शपथ ग्रहण स्थल इकाना स्टेडियम तक आवागमन होगा.

Also Read: Yogi 2.0 Cabinet : योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण की शान बढ़ाएंगे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, उद्योगपति
100 से ज्यादा डॉक्टरों  की लगी ड्यूटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. समारोह में 100 से ज्यादा डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रदेश के पांच मंडलों से डॉक्टर बुलाए गए हैं. 30 एम्बुलेंस लगाई गई हैं. 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट लगाई गई हैं. 15 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस लगाई गई हैं. 20 कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई हैं.

बता दें कि शपथ ग्रहण समरोह के दौरान करीब 400 स्ट्रीट वेंडर का अपनी दुकान लगा सकेंगे. इसके लिए सभी क जोन से 50-50 स्ट्रीट वेंडर की सूची बुधवार की शाम उपल्बध कराने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी से लेकर तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे जिनकी खाने पीने की व्यवस्था स्टेडियम के अंदर ही की गयी है.

Next Article

Exit mobile version