Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के विधानमंडल दल का नेता चुने गए. 255 विधायकों और पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं सह पर्यवेक्षक रघुवर दास एवं सहयोगी दलों निषाद पार्टी व अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्षों की मौजूदगी में उन्हें नवनिर्वाचित विधायकों का नेता चुना गया है. इसके तुरंत बाद ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दल यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचा. जहां उन्होंने यूपी में दोबारा सरकार बनाने का सहमति पत्र गवर्नर के समक्ष रखा. इस बीच वहां योगी आदित्यनाथ नहीं थे.
शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की शपथ लेंगे. शाम 4 बजे लखनऊ की शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में इसकी भव्य तैयारी की गई है. उम्मीद की जा रही है कि करीब 46 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि योगी की 2017 की सरकार में बनाए गए दोनों उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य इस बार भी पद पर काबिज रहेंगे. वहीं, योगी की नई कैबिनेट में करीब 7 महिला विधायकों को स्थान दिया जाएगा. साथ ही, सिविल सर्विस छोड़कर चुनाव लड़ने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को भी मंत्री पद सौंपा जा सकता है.