CM योगी के विरोध में आवाज उठानेवाले पूर्व IPS पर विपक्ष खेलेगा दांव, कर डाली बड़ी घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के खिलाफ अगला विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) लड़ने का एलान करनेवाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) पर विपक्ष दांव खेलेगा. यूपी कैडर के आईपीएस अमिताभ ठाकुर को समयपूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 8:01 PM
an image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के खिलाफ अगला विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) लड़ने का एलान करनेवाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) पर विपक्ष दांव खेलेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समय पूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया था. ठाकुर ने पिछले दिनों एक बयान जारी कर कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और पीस पार्टी ने ठाकुर को समर्थन देने का ऐलान किया है. पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब ने ट्वीट किया, अगर अमिताभ ठाकुर श्री आदित्यनाथ के विरुद्ध विधान सभा का चुनाव निर्दलीय लड़ते हैं, तो पीस पार्टी उन्हें बिना शर्त समर्थन औरव सहयोग देगी.

Also Read: 75th Independence Day : अखिलेश यादव ने देश के नाम लिखी चिट्ठी, लोगों से कहा- ‘New UP’ बनाने का लें संकल्प

भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर भी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का एेलान कर दिया है.

पूर्व आईपीएस ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किये, वह इनके विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, चाहे आदित्यनाथ कहीं से भी चुनाव लड़ें. ठाकुर ने कहा कि यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है और वह गलत के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे.

Also Read: PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करना एक शख्स को पड़ा भारी, UP पुलिस ने चेन्नई से किया गिरफ्तार

Exit mobile version