Loading election data...

Yogi Adityanath: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई बोले- “भगवा वस्त्र की जगह मॉर्डन कपड़े पहनें सीएम योगी “

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने सीएम योगी के भगवा कपड़ों को लेकर टिप्पणी की है. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2023 6:31 PM

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम योगी यहां अगले महीने लखनऊ में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में देश के बड़े उद्योगपतियों के आमंत्रित करने के लिए पहुंचे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने सीएम योगी के भगवा कपड़ों को लेकर टिप्पणी की है. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है.

क्या कहा कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने टिप्पणी करते हुए कहा कि योगी को भगवा कपड़ों की जगह मॉर्डन कपड़े पहनने चाहिए. हर दिन धर्म की बात मत करो, भगवा वस्त्र मत पहनो और थोड़ा आधुनिक बनो. आधुनिक विचारों को अपनाओ.

हुसैन दलवई ने सीएम योगी को दी सलाह

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आगे कहा कि सीएम योगी को महाराष्ट्र से उद्योग लेने के बजाय अपने राज्य में नए उद्योग विकसित करने की जरूरत है. फलने-फूलने देने के लिए एक वातावरण बनाया जाना चाहिए. सीएम योगी को कुछ आधुनिकता अपनानी चाहिए क्योंकि उद्योग आधुनिकता का प्रतीक है.

Yogi adityanath: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई बोले- "भगवा वस्त्र की जगह मॉर्डन कपड़े पहनें सीएम योगी " 2
यूपी में कब है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी के बीच किया जा रहा है. इस समिट में योगी सरकार ने देश के बड़े उद्योग घरानों के अलावा विदेशी निवेशकों को भी आमंत्रित कर रही है.

Also Read: UP GIS 23: मुंबई में भी सीएम योगी के बुलडोजर की चर्चा, बोले- शांति और विकास का हो सकता है प्रतीक… मुंबई में यूपी के प्रवासियों से की मुलाकात

गौरतलब है कि सीएम योगी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश डायस्पोरा सत्र को सम्बोधित किया. उन्होंने महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासियों से मुलाकात की और उन्हें नये उत्तर प्रदेश के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में अनेक सेक्टर में कार्य किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में एमएसएमई की अपनी पॉलिसी बनायी गई है. एक हजार दिनों तक किसी भी लाईसेंस की आवश्यकता नहीं है. इस बीच आप निवेश कीजिए, प्रोडक्शन कीजिए और सरकार से इन्सेन्टिव भी लीजिए. एक हजार दिनों तक प्रक्रिया ऑटो मोड पर आगे बढ़ती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version