Yogi Govt 2.0 : प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने वाली है. 25 मार्च को शपथ ग्रहण की तैयारी भी अंतिम चरण में है. जानकारी के मुताबिक योगी सरकार-02 के मंत्रिमंडल पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुहर लगा दी है. शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री सहित 40 से अधिक मंत्री शपथ ले सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश से मिले पैनल पर नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन लिया है. इसके बाद योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों पर मुहर लग गई है. मंत्रिमंडल में कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल किए जा सकते है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह 23 मार्च को लखनऊ आ सकते है. अमित शाह लखनऊ में योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह सहित अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे और विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे.
पार्टी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग के साथ पिछड़ी, अति पिछड़ी और दलित वर्ग की प्रमुख जातियों को मौका देने की तैयारी की जा रही है. यही नहीं कैबिनेट में शामिल करते समय बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी से लेकर अवध और बुंदेलखंड तक क्षेत्रीय जनाधार वाले नेताओं को मौका दिया जाए. दरअसल, यूपी में ऐसा तकरीबन 35 साल बाद हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हो सका है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट पर जीत मिली है तो वहीं निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.