योगी आदित्यनाथ गुजरात चुनाव में शुक्रवार से करेंगे रैली, 3 विधानसभाओं में मांगेंगे वोट
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गुजरात के मोरबी, भरूच और सूरत में रैली होगी. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तीन सीटों के साथ ही गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी वोट मांगेंगे.
Lucknow: गुजरात के रण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार से एंट्री होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर पहली व 5 दिसंबर को चुनाव होगा. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ पहले दिन यहां चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. यहां उनकी 3 विधानसभाओं में रैली होगी. पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ की मांग चुनावी रैलियों में सबसे अधिक रहती है. इसके पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 दिन में 16 रैलियां की थीं.
मोरबी, भरूच और सूरत में होगी रैली
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गुजरात के मोरबी, भरूच और सूरत में रैली होगी. सीएम योगी सबसे पहले मोरबी के वाकानेर से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र भाई सोमानी के लिए वोट मांगेंगे. भरूच के झागड़िया सीट पर रितेश भाई वसावा के पक्ष में जनसभा करेंगे. वहीं तीसरी रैली उनकी सूरत के चौरासी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी संदीप भाई देसाई के पक्ष में होगी. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तीन सीटों के साथ ही गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी वोट मांगेंगे.