11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown : लॉकडाउन के बाद योगी का बड़ा ऐलान – घर-घर पहुंचाएंगे दूध-सब्‍जी और सभी जरूरी सामान

लॉकडाउन के दौरान यूपी सरकार लोगों को घर-घर जाकर सभी आवश्‍यक सामनों की आपूर्ति करेगी.

लखनऊ : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात पूरे देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की. यह लॉकडाउन मंगलवार 24 मार्च रात 12 बजे से प्रभावी होगा. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ी घोषणा कर दी.

योगी ने कोरोना से लड़ रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सामनों के लिए बाहर निकलने की दरकार नहीं है. यूपी सरकार लोगों को घर-घर जाकर सभी आवश्‍यक सामनों की आपूर्ति करेगी.

योगी ने ट्वीट किया, आप सबसे आग्रह है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए PM मोदी जी की 21 दिन की लॉकडाउन की अपील का अक्षरशः पालन करें. हम शपथ लें कि अपने घर के दरवाजे को लक्ष्मण रेखा समझकर घर मे ही रहेंगे, बाहर एकदम नहीं निकलेंगे. हम सब मिल कर ही मानव सभ्यता के लिए इस बड़े खतरे से निपट सकते है.

अपने दूसरे ट्वीट में योगी ने लिखा, प्रदेश सरकार जन जन को, सभी प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी. जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें