Yogi Adityanath Oath Ceremony: यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 25 मार्च को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. इसकी तैयारी इतने बड़े स्तर पर की जा रही है कि यह सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गया है. सूबे की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि स्टेडियम में हर जगह से लोगों को शपथ ग्रहण का हर नजारा दिखाने के लिए 9 एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Also Read: Yogi Govt 2.0: नए नारेे के साथ योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, इकाना में तेजी से हो रही तैयारी
समारोह में शामिल होकर गवाह बनने वाले मेहमानों की हर सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. अनुमान है कि इस कार्यक्रम में करीब 80 हजार लोग शिरकत करेंगे. स्टेडियम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए डी-एरिया में रंगोली का इस्तेमाल किया गया है. रंग-बिरंगे फूलों की सजावट की जा रही है. पूरा स्टेडियम दर्शनीय बनाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच जानकारी प्राप्त हुई है कि करीब 55 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था स्टेडियम के स्टैंड में की जा रही है. वहीं, 25 हजार लोगों के लिए ग्राउंड ही कुर्सी लगाई जा रही है.
Also Read: Yogi 2.0 Cabinet : योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण की शान बढ़ाएंगे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, उद्योगपति
इस बीच मेन गेट के बगल में ही 100 गुणा 36 फीट की एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इसके अलावा स्टेडियम में विभिन्न जगहों पर 8 अन्य एलईडी लगाने की तैयारी की गई है. इन विशाल स्क्रीन के माध्यम से शपथ ग्रहण वाले मंच पर हो रहे हर कार्यक्रम को स्टेडियम में बैठे लोग आसानी से देख सकेंगे. वहीं, बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाने के लिए मेन स्टेज के लिए दो स्पेशल जनरेटर और अन्य जगहों के लिए 20 अतिरिक्त जनरेटर लगाए गए हैं. इस बीच किसी को गर्मी का अहसास न हो, इसके लिए 1000 पंखे, कूलर और एसी का इंजाम किया गया है.
Also Read: Yogi Govt 2.0: शपथ ग्रहण के दिन लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले यहां जान लें रूट
शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आ रहे लोगों के वाहनों के लिए 6000 छोटे वाहनों और 1500 बड़े वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है. प्लासियो मॉल की पार्किंग में भी वाहनों को खड़ा करवाने की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्मारक समिति के करीब 1000 कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इन कर्मचारियों का जिम्मा है कि वे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और वीआईपी मेहमानों के आने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए वे हेलीपैड आदि का निर्माण कर रहे हैं.