24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan : योगी ने पीएम मोदी को भेंट की भगवान राम की मूर्ति, भूमि पूजन के दौरान चरम पर पहुंचा रामभक्तों का उत्साह

Yogi Adityanth, presented, Lord Ram statue, PM Narendra Modi अयोध्या में बुधवार को कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल रूपी पहरे में राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी. इस दौरान रामभक्तों का उत्साह चरम पर था. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान राम की एक भव्य मूर्ति भेंट की.

अयोध्या : अयोध्या में बुधवार को कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल रूपी पहरे में राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी. इस दौरान रामभक्तों का उत्साह चरम पर था. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान राम की एक भव्य मूर्ति भेंट की.

भूमि पूजन के दौरान हनुमानगढ़ी के पास का शृंगार हाट इलाका बेहद गहमागहमी भरा रहा. यहां दुकानदारों, आम लोगों, सुरक्षाकर्मियों और यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी राम जन्मभूमि पर होने रहे अनुष्ठान का साक्षी बनने के लिए जगह मिली. अयोध्या में उमड़ा हुजूम भूमि पूजन के पलों का गवाह बनने के लिए बेताब था लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे और कोविड-19 को लेकर लागू प्रोटोकॉल के मद्देनजर चुनिंदा लोगों को ही कार्यक्रम स्थल पर जाने की इजाजत थी.

मीडिया को भी काफी दूर रोक दिया गया था. ऐसे में शृंगार हाट स्थित सर्राफा की दुकानों पर लगे टेलीविजन सेट ने लोगों को खासी राहत दी. इन दुकानों पर खड़े होकर लोगों ने कार्यक्रम देखा. इनमें मीडियाकर्मी भी शामिल थे. जैसे ही एक समाचार चैनल के एंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन की खबर सुनाई, भास्कर सिंह नामक उत्साही व्यक्ति ने शंख बजाया और आसपास खड़े लोगों ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाना शुरू कर दिया.

भूमि पूजन के हर पल को आंखों में बसाना चाह रहे लोगों की भीड़ के बीच भौतिक दूरी जैसी कोई चीज नजर नहीं आई. अनेक लोग अपने-अपने की घर की छतों पर भी खड़े नजर आए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब हनुमानगढ़ी पहुंचे तो उनके काफिले की गाड़ियों को देखकर उत्साहित लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए. शृंगार हाट स्थित सर्राफा की दुकान पर टीवी पर कार्यक्रम देख रही 60 वर्षीय शांति ने बताया कि वह इस ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण की गवाह बनकर बेहद खुश हैं.

ऐसा पल किसी व्यक्ति के जीवन में एक ही बार आता है. बेहद भावुक हुए महेन्द्र यादव ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का बेहद महत्वपूर्ण लम्हा है. अगर मौका मिला तो वह अपने नाती-पोतों को आज के दिन के बारे में बताएंगे. भाषण के दौरान मोदी ने जब ‘सियावर रामचंद्र की जय’ का आह्वान किया तो शृंगार हाट में मौजूद लोगों ने जयघोष किया और शंख बजाया. मगर जैसे ही प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन शुरू किया, पूरा मजमा खामोश होकर उनकी बात सुनने लगा.

उनमें से कई लोगों ने उनके भाषण की अपने मोबाइल फोन में रिकार्डिंग शुरू कर दी. प्रधानमंत्री ने जब चौपाई पढ़ी तो लोगों ने भी उसे दोहराया. शृंगार हाट में सर्राफा कारोबारी शिव दयाल सोनी ने कहा, मेरी दुकान पर पहली बार ऐसे लोगों की भीड़ जुटी जो कोई आभूषण खरीदने नहीं आए थे. आज कोई ग्राहक नहीं आया, बल्कि केवल श्रद्धालु जुटे. इस मौके पर कुछ दुकानदार लोगों के बीच लड्डू बांटते नजर आए. इनमें से एक सावित्री सोनी ने कहा, मुझे इस क्षण पर बहुत गौरव का अनुभव हो रहा है. लोग मेरी दुकान पर सिर्फ टीवी देखने आ रहे हैं, मगर मुझे बुरा नहीं लग रहा है बल्कि इससे मुझे बेहद संतोष हो रहा है.

आज मुझे रामायण धारावाहिक के प्रसारण के वक्त का माहौल याद आ रहा है, जब लोग मुहल्ले के किसी एक घर में टीवी पर रामायण देखने के लिए जुटते थे. भूमि पूजन के प्रति उत्साहित लोगों ने अपने घरों की बाल्कनी, बरामदों और छतों पर भगवान राम और हनुमान की तस्वीरों के साथ भगवा झंडे भी फहराए.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें