Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेस सरकार ने सोमवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग दिया गया है. वहीं, राज्यमंत्री पलटू राम को सैनिक कल्याण, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग और संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
MoS Paltu Ram gets Soldier Welfare, Homeguard, PAC; Sangita Balwant gets Cooperative, Dharmvir Prajapati gets Industrial Development Department, Chhatrapal Singh Gangwar gets Revenue, Sanjiv Kumar gets Social Welfare, ST/ST Welfare; Dinesh Khatik gets Jal Shakti & Flood Control
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग, छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्व विभाग, संजीव कुमार को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग और दिनेश खटीक को जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण विभाग दिया गया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है. मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले रविवार को योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद ने सबसे मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 6 और नेताओं ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. इनमें एक कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री हैं.
बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश की है. जिन नेताओं को मंत्रि पद की शपथ दिलायी गई, उनमें जितिन प्रसाद ब्राह्मण, संगीता बलवंत मल्लाह, ओबीसी, धर्मवीर प्रजापति कुम्हार, ओबीसी, पलटूराम अनुसूचित जाति, छत्रपाल सिंह गंगवार कुर्मी, ओबीसी, दिनेश खटिक, दलित-एससी और संजय गौड़ अनुसूचित जनजाति, एसटी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह योगी सरकार का अंतिम कैबिनेट विस्तार माना जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात से वापस लखनऊ लौटने के बाद रविवार शाम को कैबिनेट विस्तार हुआ. लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की अटकले लगायी जा रही थीं.
Posted By: Achyut Kumar