13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी कैब‍िनेट की बैठक में विधानसभा में विपक्ष को घेरने पर मंथन, PM मोदी के लिए धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पार‍ित

योगी मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को लोकभवन में सम्‍पन्‍न हुई. बैठक पूरी करके बाहर आए मंत्रीगणों ने मीड‍िया से बातचीत में बैठक के संबंध में विस्‍तार से बताया. इस बैठक के बारे में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'बैठक में PM नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.'

UP Yogi Cabinate Meeting: लखनऊ स्‍थ‍ित लोकभवन में आज योगी कैब‍िनेट की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई सोमवार की रात को मंत्रणा और उसमें दिए गए संदेश पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पार‍ित किया गया. साथ ही, जल्‍द शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सरकार के कामकाज को आगे बढ़ाने की रणनीत‍ि पर चर्चा की गई.

योगी मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को लोकभवन में सम्‍पन्‍न हुई. बैठक पूरी करके बाहर आए मंत्रीगणों ने मीड‍िया से बातचीत में बैठक के संबंध में विस्‍तार से बताया. इस बैठक के बारे में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.’ वहीं, ज्ञानवापी के मामले पर पत्रकारों ने पूछा तो केशव ने जवाब में ‘हर-हर महादेव’ कह दिया. वहीं, मंत्री राकेश सचान ने कैबिनेट बैठक के बारे में बताया कि सोमवार की शाम को पहली बार प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बात की थी. प्रोटोकॉल तोड़कर उन्‍होंने मंत्रियों को बातचीत में सुझाव दिए. मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री को आभार दिया है. आगामी विधानसभा सत्र के संबंध में भी चर्चा की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें